धर्मशाला: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से भेंट की और उन्हें केंद्रीय विश्वविद्यालय में चल रही समस्याओं से अवगत करवाया.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री को ABVP ने समस्या से कराया अवगत
प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को बताया कि बारह वर्ष पहले हिमाचल प्रदेश को केंद्रीय विश्वविद्यालय की सौगात मिली थी. राजनीतिक मतभेदों के चलते आज तक केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थाई परिसर का निर्माण नहीं हो पाया है.
औपचारिकाताओं को 3 महीने के अंदर पूरा करने के आदेश
जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री ने विद्यार्थी परिषद की मांग को जायज बताया है. स्थाई परिसर के निर्माण की औपचारिकाताएं केंद्र से पूरी होनी है. औपचारिकाताओं को 3 महीने के अंदर पूरा करने के आदेश दिए हैं.
प्रतिनिधि मंडल में विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय विशेष संपर्क प्रमुख धनदेव ठाकुर, प्रांत मंत्री विशाल वर्मा, प्रांत सह मंत्री बलवीर, प्रांत विश्वविद्यालय प्रमुख नवनीत, केंद्रीय विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष वैभव, उर्मी, तनुजा व अभिषेक शामिल रहे.
ये भी पढ़ें: सोलन: बारिश को तरसे गेहूं के खेत, सूखे के कारण जिला में 7 करोड़ का नुकसान