धर्मशाला: (Himachal Assembly Election 2022) आम आदमी पार्टी ने सोमवार को धर्मशाला में ओपीएस के समर्थन में रैली (Aam Aadmi Party rally in Dharamshal) निकाली. इस दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर धरना धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर आम आदमी पार्टी नेता व पूर्व सांसद राजन सुशांत (Rajan Sushant on Jairam government ) ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान कर दिया है कि अगर एक सप्ताह के अंदर ओपीएस लागू नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद लागू किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि इसके लिए आने वाले विधानसभा चुनावों में लोगों का समर्थन मिलना जरुरी है. कांग्रेस के सत्ता में 10 दिनों के भीतर ओपीएस को लागू करने की बात पर राजन सुशांत ने कहा कि कांग्रेस पहली बार चुनाव नही लड़ रही. प्रदेश में सबसे ज्यादा राज कांग्रेस ने किया उस समय क्यों ओपीएस को लागू नहीं किया गया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश के नक्शे से गायब हो चुकी और चुनावों में कांग्रेस जुआ खेल रही है .भाजपा को भी डर है कि उनकी सरकार अब जाने वाली है. उन्होंने कहा की हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी जो वादा करेगी, उसे पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सांसद के तौर उन्हे मिलने वाली पेंशन को मैने छोड दिया है.
इस मौके पर आप के प्रदेश प्रवक्ता पंकज पंडित ने कहा कि पुरानी पेंशन देश के हर कर्मचारियों का अधिकार है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पहली बार इस मांग को उठाया. केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारें ओपीएस को लागू नहीं करती तो यह अरविंद केजरीवाल की गारंटी होगी की प्रदेश में आप की सरकार बनने के बाद इसे लागू किया जाएगा.