धर्मशालाः पंचायती राज चुनाव को लेकर जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय ने जिले की 814 में से 742 पंचायतों की मतदाता सूचियां जारी कर दी हैं. अब 42 पंचायतों की मतदाता सूचियां जारी करने को शेष हैं, जिन्हें 18 दिसंबर को जारी कर दिया जाएगा.
18 दिसंबर को जिले की सभी 814 पंचायतों की मतदाता सूचियां जारी हो जाएंगी. जिला कांगड़ा के 15 विकास खंडों बैजनाथ, लंबागांव, भेडू महादेव सुलह, भवारना, पंचरुखी, नगरोटा बगवां, धर्मशाला, कांगड़ा, रैत, देहरा, परागपुर, नगरोटा सूरियां, नूरपुर, इंदौरा व फतेहपुर शामिल हैं और इन सभी 15 ब्लॉक के तहत 814 पंचायतें आती हैं.
इस बार 81 नई पंचायतों का गठन
हालांकि पहले जिला कांगड़ा में 748 पंचायतें थीं, लेकिन पंचायती राज चुनाव आने से पहले 81 नई पंचायतें बनी हैं, जिसमें सबसे ज्यादा 15 नई पंचायतें देहरा ब्लॉक बनी हैं. देहरा ब्लॉक 15 नई पंचायतें बनने के बाद परागपुर ब्लॉक के सामने ये ब्लॉक खड़ा हो गया है.
नई पंचायतों के बनने बाद पंचायतों की संख्या 27 पहुंची
परागपुर में 4 नई पंचायतों के बनने के बाद यहां 79, जबकि देहरा में भी इतनी ही पंचायतें हो गई हैं, हालांकि अब भी धर्मशाला ब्लॉक का कद जिले के अन्य ब्लॉकों के सामने छोटा ही है, क्योंकि यहां तीन नई पंचायतों के बनने के बाद भी पंचायतों की संख्या 27 पहुंची हैं. अन्य ब्लॉकों में भी नई पंचायतों के बनने के बाद विकास खंड कार्यालयों में पंचायतों की संख्या बढ़ी है.
मतदाता सूची को लेकर कार्यालय में संपर्क करें
वहीं, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला पंचायत अधिकारी कांगड़ा अश्वनी शर्मा के मुताबिक पंचायती राज चुनाव को लेकर लगभग तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. जिले की 814 में से 772 पंचायतों की मतदाता सूचियां जारी हो चुकी है और शेष 42 पंचायतों की भी 18 दिसंबर को जारी कर दी जाएंगी. जारी मतदाता सूची को लेकर मतदाता उनके कार्यालय के साथ-साथ संबंधित खंड विकास अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- हिमाचल को ''सेंटर ऑफ एक्सीलेंस'' मिलना सौभाग्य की बात, पर्यटन क्षेत्र में मिलेगा फायदा: CM