कांगड़ा: जिला कांगड़ा के पुलिस थाना इंदौरा के तहत आने वाले गांव में एक 7 साल के बच्चे की उसकी मां और चाचा ने हत्या कर दी. मृतक की पहचान विनय निवासी पलाखी तहसील इंदौरा के रुप में हुई है. पुलिस के अनुसार मृतक की मां और चाचा के बीच अवैध संबंध हत्या का कारण बने हैं.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की मां और उसके चाचा का पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसके सात वर्षीय बेटे विनय ने उन्हें संदिग्ध अवस्था में देख लिया था. इसके बाद मृतक ने कहा कि वो इस बारे में अपने पिता को बता देगा. इसके बाद मां और चाचा ने उसे मौत के घाट उतार दिया.
मृतक के पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाते समय बताया कि वो मालवाहक वाहन चलाता है और रात को संतरे लेकर जम्मू गया था, लेकिन जब घर वापस आया तो उसका बेटा घर पर नहीं था. ऐसे में पत्नी से पूछने पर पता चला कि वो सुबह से कहीं चला गया है और अभी तक घर नहीं लौटा है. उसने बेटे को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कही भी उसका सुराग नहीं लगा.
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मृतक की आरोपी मां व चाचा सेवा कुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध कबूलते हुए बताया कि बच्चे ने उन्हें संदिग्ध अवस्था में देख लिया था और अपने पिता को न बता दे इस डर से उन्होंने बच्चे को जंगल में शौच के बहाने ले जाकर उसकी टीशर्ट से ही उसका गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया.
डीएसपी कांगड़ा ओंकार सिंह ठाकुर ने बताया कि इंदौरा के तहत एक सात वर्षीय मासूम की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके भारतीय दण्ड विधान की धारा 302, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.