ETV Bharat / city

7 साल के बेटे ने मां और चाचा को गंदी हरकत करते देखा, दोनों ने गला घोंट कर दी हत्या - कांगड़ा में सात साल के बच्चे की मौत

मृतक की मां और उसके चाचा का पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसके सात वर्षीय बेटे विनय ने उन्हें संदिग्ध अवस्था में देख लिया था. इसके बाद मृतक ने कहा कि वो इस बारे में अपने पिता को बता देगा. इसके बाद मां और चाचा ने उसे मौत के घाट उतार दिया.

7 years old child  died in kangra
मृतक
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 6:42 PM IST

कांगड़ा: जिला कांगड़ा के पुलिस थाना इंदौरा के तहत आने वाले गांव में एक 7 साल के बच्चे की उसकी मां और चाचा ने हत्या कर दी. मृतक की पहचान विनय निवासी पलाखी तहसील इंदौरा के रुप में हुई है. पुलिस के अनुसार मृतक की मां और चाचा के बीच अवैध संबंध हत्या का कारण बने हैं.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक की मां और उसके चाचा का पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसके सात वर्षीय बेटे विनय ने उन्हें संदिग्ध अवस्था में देख लिया था. इसके बाद मृतक ने कहा कि वो इस बारे में अपने पिता को बता देगा. इसके बाद मां और चाचा ने उसे मौत के घाट उतार दिया.

मृतक के पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाते समय बताया कि वो मालवाहक वाहन चलाता है और रात को संतरे लेकर जम्मू गया था, लेकिन जब घर वापस आया तो उसका बेटा घर पर नहीं था. ऐसे में पत्नी से पूछने पर पता चला कि वो सुबह से कहीं चला गया है और अभी तक घर नहीं लौटा है. उसने बेटे को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कही भी उसका सुराग नहीं लगा.

वीडियो

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मृतक की आरोपी मां व चाचा सेवा कुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध कबूलते हुए बताया कि बच्चे ने उन्हें संदिग्ध अवस्था में देख लिया था और अपने पिता को न बता दे इस डर से उन्होंने बच्चे को जंगल में शौच के बहाने ले जाकर उसकी टीशर्ट से ही उसका गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया.

डीएसपी कांगड़ा ओंकार सिंह ठाकुर ने बताया कि इंदौरा के तहत एक सात वर्षीय मासूम की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके भारतीय दण्ड विधान की धारा 302, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

कांगड़ा: जिला कांगड़ा के पुलिस थाना इंदौरा के तहत आने वाले गांव में एक 7 साल के बच्चे की उसकी मां और चाचा ने हत्या कर दी. मृतक की पहचान विनय निवासी पलाखी तहसील इंदौरा के रुप में हुई है. पुलिस के अनुसार मृतक की मां और चाचा के बीच अवैध संबंध हत्या का कारण बने हैं.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक की मां और उसके चाचा का पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसके सात वर्षीय बेटे विनय ने उन्हें संदिग्ध अवस्था में देख लिया था. इसके बाद मृतक ने कहा कि वो इस बारे में अपने पिता को बता देगा. इसके बाद मां और चाचा ने उसे मौत के घाट उतार दिया.

मृतक के पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाते समय बताया कि वो मालवाहक वाहन चलाता है और रात को संतरे लेकर जम्मू गया था, लेकिन जब घर वापस आया तो उसका बेटा घर पर नहीं था. ऐसे में पत्नी से पूछने पर पता चला कि वो सुबह से कहीं चला गया है और अभी तक घर नहीं लौटा है. उसने बेटे को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कही भी उसका सुराग नहीं लगा.

वीडियो

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मृतक की आरोपी मां व चाचा सेवा कुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध कबूलते हुए बताया कि बच्चे ने उन्हें संदिग्ध अवस्था में देख लिया था और अपने पिता को न बता दे इस डर से उन्होंने बच्चे को जंगल में शौच के बहाने ले जाकर उसकी टीशर्ट से ही उसका गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया.

डीएसपी कांगड़ा ओंकार सिंह ठाकुर ने बताया कि इंदौरा के तहत एक सात वर्षीय मासूम की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके भारतीय दण्ड विधान की धारा 302, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Intro:Body:hp_nurpur_01_mother murder there son
toward love issu_vis_10011
जिला कांगड़ा के पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत एक 7 वर्षीय मासूम की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार मृतक की माँ के उसके देवर के साथ अवैध संबंधों के चलते उसकी हत्या की गई है। वहीं हत्या करने के बाद शव को पास लगते जंगल की गहरी खाई में फेंक दिया गया। बताया जा रहा है कि मृतक की माँ के उसके देवर के साथ पिछले काफी अर्से से प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसके 7 वर्षीय बेटे विनय ने उन्हें संदिग्ध अवस्था में देख लिया था और उसने कहा कि वह इस बारे अपने पिता को बता देगा। जिस पर माँ और मृतक के चाचा ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
गत शाम बलवंत सिंह पुत्र होशियार सिंह, निवासी गाँव पलाखी स्थित बंदयाल, डाकघर भोग्रवां तहसील इंदौरा ने अपने 7 वर्षीय बेटे युद्धवीर उर्फ विनय की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि वह प्राइवेट मालवाहक वाहन चलाता है और रात को संतरे लेकर जम्मू गया था तथा जब वापस घर पहुँचा तो उसका उक्त बेटा घर पर नहीं था। जिस पर पत्नी ने बताया कि वह सुबह से ही कहीं चला गया है और पता नहीं कहाँ है। आसपास पूछे जाने पर भी जब उसका कोई सुराग न लगा तो उसने अपनी पत्नी व सगे भाई पर संशय व्यक्त किया कि उसकी पत्नी व सगे भाई के अवैध संबंधों के चलते कहीं उसे मार तो नहीं दिया।
जिस पर पुलिस ने कारवाई करते हुए मृतक की आरोपी माँ पूना व उसके देवर सेवा कुमार पुत्र होशियार सिंह को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया और पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि क्योंकि बच्चे ने उन दोनों को संदिग्ध अवस्था में देख लिया था। इसलिए वह कहीं अपने पिता को न बता दे, इस डर से उन्होंने बच्चे को सुबह तड़के ही जंगल में शौच के बहाने ले जाकर उसकी टीशर्ट से ही उसका गला घोंटकर मार दिया।
डी.एस.पी. कांगड़ा ओंकार सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध भारतीय दण्ड विधान की धारा 302, 34 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगामी छानबीन जारी है।
बाइट :- डी.एस.पी. कांगड़ा ओंकार सिंह ठाकुरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.