ETV Bharat / city

कांगड़ा में 6 नए मामले पॉजिटिव, 12 ने जीती कोरोना से जंग

जिला कांगड़ा में रविवार को कोरोना के छह नए मामले आए हैं. वहीं, 12 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है.

कांगड़ा में 6 नए कोरोना केस
कांगड़ा में 6 नए कोरोना केस
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 10:02 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिला में रविवार को कोरना के छह नए मामले सामने आए हैं.

जिला के उपमंडल शाहपुर के छतड़ी के 59 वर्षीय पिता और उसकी 26 साल की बेटी बिना किसी ट्रैवल हिस्ट्री के ही संक्रमिक पाए गए हैं. दोनों में फ्लू के लक्षण पाए जाने पर उनके सैंपल लिए गए थे. पिता को उपचार के लिए कोविड अस्पताल धर्मशाला व बेटी को कोविड केयर सेंटर डाढ़ शिफ्ट किया गया है.

इसके अलावा कोरोना संक्रमित पिता के संपर्क में आने से जवाली के धान गांव की एक 13 साल की बेटी भी पॉजिटिव पाई गई है. वहीं, हरसर गांव में एक छह साल का बच्चा अपने संक्रमित पिता के संपर्क में आने से कोरोना की चपेट में आया है.

जयसिंहपुर के डगोह गांव की 55 वर्षीय महिला भी कोरोना संक्रमित पाई गई, जो नौ जुलाई को दिल्ली से वापिस आई थी और परौर में संस्थागत क्वारंटाइन थी. उपमंडल कांगड़ा के बाग गांव का एक 53 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. ये व्यक्ति उत्तर प्रदेश से कांगड़ा आया था और होम क्वारंटाइन में था. कोरोना सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चारों को कोविड केयर सेंटर डाढ़ में भर्ती किया गया है.

जिला कांगड़ा के 12 लोगों ने रविवार को कोरोना को मात दी है. इसमें जवाली के दो जवान कोरोना से स्वस्थ हुए. सैन्य अस्पताल पठानकोट में इनका उपचार चल रहा था. उपमंडल नुरपुर के भलाख गांव के 33 वर्षीय महिला व फतेहपुर के झरोली गांव के 36 साल के व्यक्ति ने कोरोना को मात दी है. गोजू गांव के 42 वर्षीय व्यक्ति व देरहा के स्नौट गांव की 22 साल की युवती ने भी कोरोना से जंग जीत ली है.

वहीं, शाहपुर के रछियालू गांव की 26 साल की युवती में कोरोना को हरा दिया है. इन पांचों का कोविड केयर सेंटर डाढ़ में उपचार चल रहा था. जयसिंहपुर के 11 साल की बच्ची ने कोरोना को मात दे दी है. बंडी के 32 साल के व्यक्ति ने भी कोरोना को हराया है. वहीं बैजनाथ के डडीयां गांव के 57 वर्षीय व्यक्ति कोरोना को हराने में सक्षम रहा है.

इसके अलावा बैजनाथ के नागन गांव के 36 वर्षीय मां व उसके आठ साल के बेटे में भी कोरोना को मात दी है. इन पांचों का कोविड केयर सेंटर बैजनाथ में उपचार चल रहा था. डीसी कांगड़ा ने मामले की पुष्टि की है. सभी स्वस्थ हुए 12 लोगों को घर भेज दिया गया है.

वहीं, जिला में कुल संक्रमित मामले 309 हैं. वहीं, जिला में 242 लोग स्वथ्य हो चुके हैं. जबकि 63 लोगों का अभी उपचार चल रहा है. कोरोना संक्रमण से अभी तक दो लोगो की मौत हो चुकी है और दो लोग जिला छोड़कर जा चुके हैं.

धर्मशाला: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिला में रविवार को कोरना के छह नए मामले सामने आए हैं.

जिला के उपमंडल शाहपुर के छतड़ी के 59 वर्षीय पिता और उसकी 26 साल की बेटी बिना किसी ट्रैवल हिस्ट्री के ही संक्रमिक पाए गए हैं. दोनों में फ्लू के लक्षण पाए जाने पर उनके सैंपल लिए गए थे. पिता को उपचार के लिए कोविड अस्पताल धर्मशाला व बेटी को कोविड केयर सेंटर डाढ़ शिफ्ट किया गया है.

इसके अलावा कोरोना संक्रमित पिता के संपर्क में आने से जवाली के धान गांव की एक 13 साल की बेटी भी पॉजिटिव पाई गई है. वहीं, हरसर गांव में एक छह साल का बच्चा अपने संक्रमित पिता के संपर्क में आने से कोरोना की चपेट में आया है.

जयसिंहपुर के डगोह गांव की 55 वर्षीय महिला भी कोरोना संक्रमित पाई गई, जो नौ जुलाई को दिल्ली से वापिस आई थी और परौर में संस्थागत क्वारंटाइन थी. उपमंडल कांगड़ा के बाग गांव का एक 53 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. ये व्यक्ति उत्तर प्रदेश से कांगड़ा आया था और होम क्वारंटाइन में था. कोरोना सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चारों को कोविड केयर सेंटर डाढ़ में भर्ती किया गया है.

जिला कांगड़ा के 12 लोगों ने रविवार को कोरोना को मात दी है. इसमें जवाली के दो जवान कोरोना से स्वस्थ हुए. सैन्य अस्पताल पठानकोट में इनका उपचार चल रहा था. उपमंडल नुरपुर के भलाख गांव के 33 वर्षीय महिला व फतेहपुर के झरोली गांव के 36 साल के व्यक्ति ने कोरोना को मात दी है. गोजू गांव के 42 वर्षीय व्यक्ति व देरहा के स्नौट गांव की 22 साल की युवती ने भी कोरोना से जंग जीत ली है.

वहीं, शाहपुर के रछियालू गांव की 26 साल की युवती में कोरोना को हरा दिया है. इन पांचों का कोविड केयर सेंटर डाढ़ में उपचार चल रहा था. जयसिंहपुर के 11 साल की बच्ची ने कोरोना को मात दे दी है. बंडी के 32 साल के व्यक्ति ने भी कोरोना को हराया है. वहीं बैजनाथ के डडीयां गांव के 57 वर्षीय व्यक्ति कोरोना को हराने में सक्षम रहा है.

इसके अलावा बैजनाथ के नागन गांव के 36 वर्षीय मां व उसके आठ साल के बेटे में भी कोरोना को मात दी है. इन पांचों का कोविड केयर सेंटर बैजनाथ में उपचार चल रहा था. डीसी कांगड़ा ने मामले की पुष्टि की है. सभी स्वस्थ हुए 12 लोगों को घर भेज दिया गया है.

वहीं, जिला में कुल संक्रमित मामले 309 हैं. वहीं, जिला में 242 लोग स्वथ्य हो चुके हैं. जबकि 63 लोगों का अभी उपचार चल रहा है. कोरोना संक्रमण से अभी तक दो लोगो की मौत हो चुकी है और दो लोग जिला छोड़कर जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.