धर्मशाला: पीटीसी डरोह के बाद अब धर्मशाला जेल में कोरोना ने दस्तक दी है. शनिवार को धर्मशाला जेल में 5 कैदी व एक पुलिस के कर्मी भी पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें से पांच महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं.
वहीं, इसके अलावा जिला कांगड़ा में कोरोना के 22 मामले आए हैं. इसमें कांगड़ा के कोटकवाला गांव के एक परिवार के तीन सदस्य संक्रमित आए हैं. जयसिंहपुर के बंदाहा गांव के तीन लोग कोरोना की चपेट में आए हैं.
इसके अलावा जिला हमीरपुर के दो लोग, होल्टा कैंप पालमपुर के दो जवान, धर्मशाला के सराह गांव का व्यक्ति, नूरपुर के सदवां गांव का व्यक्ति भी संक्रमित पाए गए हैं. थुरल के धनियारा गांव की मां व बच्चा, द्रमण गांव का व्यक्ति, देरहा के वासा गांव का बुजुर्ग व्यक्ति, पालमपुर के घुगर गांव की महिला, डाडासीबा के चनौर गांव के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
धर्मशाला के वार्ड नंबर नौ का बुजुर्ग व्यक्ति, फतेहपुर के मलहांटा गांव का बुजुर्ग व्यक्ति भी कोरोना की चपेट में आए हैं. सीएमओ कांगड़ा जीडी गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है. वहीं, जिला कांगड़ा में कोरोना से 40 लोगों ने जंग जीत ली है.
अब जिला कांगड़ा में कोरोना के कुल 2591 मामले, जिसमें से 2230 ने कोरोना को मात दी है. वहीं 54 लोगों की कोरोना के कराण मौत हो गई है.