धर्मशालाः जिला कांगड़ा में मंगलवार को एक परिवार के 5 सदस्यों सहित 49 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, जिला में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इसके अलावा कांगड़ा अस्पताल में 19 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं.
जानकारी के अनुसार शाहपुर तहसील के ढोश गांव के 51 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है. जोकि डायबिटीज टाइप 2 से ग्रसित था. उपरोक्त व्यक्ति 7 सितम्बर को सांस की समस्या को लेकर अस्पताल में एडमिट हुआ था. जहां पर उसका उपचार चल रहा था.
वहीं, उपचार के दौरान व्यक्ति का कोरोना सेम्पल लिया गया था. व्यक्ति की 8 सितम्बर सुबह मौत हो गई थी. व्यक्ति की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. कांगड़ा में कोरोना से यह 11 वीं मौत हुई हैं. सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है.
इसके अलावा मंगलवार को देहरा के एक परिवार के पांच सदस्यों सहित जिला कांगड़ा में कोरोना के 49 मामले सामने आए हैं. इसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग लोग शामिल हैं. जोकि किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से ग्रसित हुए है.
वहीं, शाहपुर के डोहव गांव के 51 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है और 19 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इनमें से ज्यादातर लोगों को होम आइसोलेट किया गया है.
कोविड-19 से संक्रमिक मरीजों में सबसे ज्यादा उपमंडल देहरा के लोग शामिल हैं. वहीं, पालमपुर उपमंडल से संबंधित आठ लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं उपमंडल देरहा के कुल 16 लोग किसी के संपर्क में आने से चपेट में आए हैं.
वहीं, पालमपुर उपमंडल से संबंधित आठ लोग भी संक्रमित के संपर्क में आने से पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें एमएच पालमपुर में भर्ती एक सेना का जवान भी पॉजिटिव पाया गया है. उपमंडल कांगड़ा में भी सात लोग कोविड-19 से ग्रसित हुए है. वहीं, टांडा अस्पताल में भर्ती एक मरीज भी पॉजिटिव पाया गया है. उपमंडल नगरोटा बगवां से भी तीन व धर्मशाला से दो लोगों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा धीरा उपमंडल से एक व इंदौरा से दो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.
वहीं, योल केंट से तीन लोग कोरोना की चपेट में आए हैं. इसके अलावा शाहपुर उपमंडल से पांच व ज्वालामुखी से दो लोगों की सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. बता दें कि जिला में कोरोना के कुल 1196 मामले पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इसमें से 761 लोग स्वस्थ व 424 एक्टिव केस हैं. वहीं, 11 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: गुड़िया दुष्कर्म व हत्या मामला: परिजनों ने इन्साफ के लिए खटखटाया SC का दरवाजा, 10 सितंबर को सुनवाई