धर्मशालाः जिला कांगड़ा में रविवार को एक साथ 41 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही टांडा अस्पताल में भी अब कोरोना के मामले सामने आ रहें हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है. रविवार को टांडा अस्पताल व अन्य अस्पतालों में छह डाक्टर, दो पैरामेडिकल स्टाफ और एक हैल्थ केयर प्रोवाइडर सहित 11 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना की चपेट में आए हैं.
वहीं, 19 लोग कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. इसके अलावा योल में संस्थागत क्वारंटाइन किए गए चार सेना के जवान भी पॉजिटिव आए हैं. तीन लोग बिना किसी ट्रैवल हिस्ट्री के संक्रमित पाए गए हैं. साथ ही विदेश व बाहरी राज्यों से लौटे चार लोगों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है.
सीएमओ कांगड़ा गुरदर्शन गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है. कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने से डाडासीबा के तीन लोग, नेरटी गांव के दो, लपियाणा के डक गांव के तीन लोग संक्रमित हुए हैं. मनाई के गुदरेहड़ गांव का एक, नूरपुर के जसूर गांव के तीन, वासा गांव का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है.
53 मील के खिल्ली गांव के दो व कांगड़ा के शिवडोला गांव के चार लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं. वहीं, टांडा रोड के दो खाद्य आपूर्तिकर्ता व चैतड़ू के कंदरेहड़ गांव का 53 वर्षीय व्यक्ति बिना किसी ट्रैवल हिस्ट्री के पॉजिटिव आए हैं.
वहीं, रविवार को नगरोटा बगवां के कवाड़ी गांव के तीन लोग, एक पालमपुर के मलहूं गांव का और जलाड़ी पंचायत का एक व्यक्ति कोरोना से स्वस्थ हुआ है. नूरपुर के पंजाहड़ा गांव के पांच, गंगथ के मथोली गांव के दो और एसएसबी सपड़ी के एक जवान ने कोरोना को मात दी है.
अब जिला कांगड़ा में कोरोना के कुल 838 मामले हो चुके हैं. इसमें से 625 लोगों ने कोरोना को मात, जबकि 205 एक्टिव केस हैं. वहीं, आठ लोगों की कोरोना से मौत हो गई है.
थम नहीं रही सिरमौर में कोरोना की रफ्तार, कालाअंब से फिर 19 नए मामले आए सामने
कोविड-19: कोरोना केस आने के बाद ऊना का आयुर्वेदिक अस्पताल दो दिन रहेगा बंद