ETV Bharat / city

सपड़ी में सांप के डसने से 4 वर्षीय बच्चे की मौत, परिवार का रो रोकर बुरा हाल - हिमाचल न्यूज

ज्वालामुखी के सपड़ी में एक 4 साल के बच्चे की सांप के डंसने से मौत हो गई. टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर बच्चे की मौत हो गई.

civil hospital jwalamukhi.
ज्वालामुखी अस्पताल.
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 2:45 PM IST

Updated : Jun 21, 2020, 3:00 PM IST

ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा के उपमंडल ज्वालामुखी में सपड़ी गांव में एक 4 साल के बच्चे की सांप के डसने से मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है और उनका रो रो कर बुरा हाल है.

जानकारी के अनुसार ये मामला गुरुवार शाम का है जब सपड़ी गांव का एक 4 वर्षीय बच्चा समीर अपनी बहनों के साथ नजदीकी बावड़ी से पानी लेने गया हुआ था. इसी बीच बच्चे के पैर पर एक जहरीले सांप ने डंक मार दिया. इस बीच आनन फानन में बच्चे को एक गांव में ही स्थित व्यक्ति के पास ले जाया गया जिसने उसका जहर निकाला. हैरानी की बात ये है कि परिवार के सदस्यों ने बच्चे को डॉक्टर के पास चेकअप करवाना जरूरी नहीं समझा.

इस दौरान शुक्रवार को जब बच्चे की तबीयत ज्यादा खराब हुई तो उसके परिजन उसे स्थानीय अस्पताल ज्वालाजी लेकर आए. अस्पताल में डॉक्टर्स ने बच्चे की हालत नाजुक देखते हुए उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया. टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर बच्चे की मौत हो गई.

स्थानीय ज्वालामुखी अस्पताल के वरिष्ठ डॉ. पवन शर्मा ने बताया कि अस्पताल में सांप से डंसने से एक बच्चे का मामला उनके सामने आया था. बच्चे की हालत को देखते हुए उसे टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. मामले को थाने में दर्ज नहीं किया गया है.

ये भी पढे़ं: International Yoga Day: सीएम जयराम ने परिवार संग अपने आवास पर किया योग

ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा के उपमंडल ज्वालामुखी में सपड़ी गांव में एक 4 साल के बच्चे की सांप के डसने से मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है और उनका रो रो कर बुरा हाल है.

जानकारी के अनुसार ये मामला गुरुवार शाम का है जब सपड़ी गांव का एक 4 वर्षीय बच्चा समीर अपनी बहनों के साथ नजदीकी बावड़ी से पानी लेने गया हुआ था. इसी बीच बच्चे के पैर पर एक जहरीले सांप ने डंक मार दिया. इस बीच आनन फानन में बच्चे को एक गांव में ही स्थित व्यक्ति के पास ले जाया गया जिसने उसका जहर निकाला. हैरानी की बात ये है कि परिवार के सदस्यों ने बच्चे को डॉक्टर के पास चेकअप करवाना जरूरी नहीं समझा.

इस दौरान शुक्रवार को जब बच्चे की तबीयत ज्यादा खराब हुई तो उसके परिजन उसे स्थानीय अस्पताल ज्वालाजी लेकर आए. अस्पताल में डॉक्टर्स ने बच्चे की हालत नाजुक देखते हुए उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया. टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर बच्चे की मौत हो गई.

स्थानीय ज्वालामुखी अस्पताल के वरिष्ठ डॉ. पवन शर्मा ने बताया कि अस्पताल में सांप से डंसने से एक बच्चे का मामला उनके सामने आया था. बच्चे की हालत को देखते हुए उसे टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. मामले को थाने में दर्ज नहीं किया गया है.

ये भी पढे़ं: International Yoga Day: सीएम जयराम ने परिवार संग अपने आवास पर किया योग

Last Updated : Jun 21, 2020, 3:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.