नूरपुर: एक तरफ जहां प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं, कांगड़ा के नूरपुर के तहत पंजाहड़ा पंचायत में 34 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. एक साथ 34 कोरोना मामले सामने आने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वहीं, प्रशासन की भी चिंताए बढ़ गई है.
इस पंचायत में कुछ दिन पहले तीन कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे और प्रशासन ने उन्हें कोविड केयर सेंटर भेज दिया था. प्रशासन ने पंचायत में कंटेनमेंट जोन और बफर जोन बनाए थे और सभी लोगों से अपील की है कि 14 दिनों तक अपने घरों में रहें और निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करें. पंचायत में कोरोना के 34 नए मामले सामने आने से कोरोना संक्रमण को रोकना प्रशासन के लिए चुनौती भरा होगा.
एसडीएम नूरपुर डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पंचायत पंजाहड़ा में 34 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं और इन कोरोना संक्रिमतों को कोविड केयर सेंटर भेजने की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने लोगों से इस महामारी से बचाव के लिए जरूरी सुरक्षा उपाय अपनाने व सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना करने की अपील की है.
जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 614 केस हो गए हैं. इनमें से 125 एक्टिव केस हैं और 484 लोग इस महामारी से ठीक हो गए हैं जबकि तीन व्यक्तियों ने इस वायरस से अपनी जान गवां दी है.
ये भी पढ़ें- मुकेश अग्निहोत्री का जयराम सरकार पर हमला, कहा: राजनीतिक तौर पर चंबा को हाशिए पर धकेला
ये भी पढ़ें: प्रदेश में पेपरलेस की ओर बढ़ रही BJP, बूथ स्तर पर डिजिटल माध्यम से होगी वेरिफिकेशन