धर्मशालाः जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों पर अब रोक लगा दी हैं. जिला में सिर्फ अब लोग इमरजेंसी में ही प्रवेश कर सकते हैं.
कांगड़ा में लगभग 2 महीनों के अंदर एक लाख के आसपास लोग प्रवेश कर चुके हैं. इसको लेकर अब प्रशासन की ओर से कुछ सख्ती की जा रही है, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. इसकी जानकारी डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने दी.
डीसी कांगड़ा ने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों पर अब रोक लगाई गई है. उन्होंने कहा कि 2 महीने के अंदर लगभग 1 लाख के आसपास लोग जिला में आए हैं. वहीं, अब कोरोना के मामले बढ़ने के चलते अब थोड़ी सख्ती बरती जा रही है.
डीसी ने कहा कि अब प्रशासन की ओर से लोगों को इमरजेंसी में ही पास दिया जा रहा है. इसके अलावा पर्याप्त कारण रखने वाले लोगों को जिला में प्रवेश दिया जा रहा है. जिला में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर डीसी राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि अभी यह और आंकड़े बढ़ेंगे. लोग बाहरी राज्यों से दिल्ली और उसके आसपास से जो लोग वापस आए हैं वह संक्रमित पाए गए हैं.
डीसी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब तक कोई ठोस वैक्सीन या दवा नहीं आ जाती है. तब तक स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों का पालन सही और उचित तरीके से करें.
ये भी पढ़ें: कुल्लू के बगीचों से सेब खरीदेगा रिलायंस, मार्केटिंग बोर्ड ने तैयार किया खाका