चंबा: जिला चंबा में मंगलवार को युवा संसद में बहुचर्चित तीन तलाक और अनुच्छेद-370 व 35-ए समेत देश से जुड़े अन्य कई मुद्दों पर खूब चर्चा हुई. नेहरू युवा केंद्र चंबा के सौजन्य से मंगलवार को गरोला में एक दिवसीय खंड स्तरीय आस-पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया.
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं की समाज के निर्माण में भूमिका को देखते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण विकास, आर्थिक विकास, युवाओं के रोजगार सृजन इत्यादि विषयों पर आस-पड़ोस युवा संसद में चर्चा की गई.
कार्यक्रम में गरोला पंचायत की प्रधान तृप्ता देवी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. कार्यक्रम की अध्यक्षता सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य जगपाल चौहान ने की है.
नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक विवेक कुमार ने बताया कि एन वाई के चंबा ने युवा संसद के जरिए युवाओं से बातचीत करते हुए सामाजिक और स्थानीय विकास में युवाओं से उनकी भागीदारी को लेकर चर्चा की.
एनएस ऑफिसर गरोला प्रेम सिंह ने बताया कि गरोला स्कूल के छात्रों ने युवा संसद सजाकर कृषि, स्वरोजगार, स्वास्थ्य और देश के विकास को लेकर सवाल जबाव देकर युवाओं को जागरूक किया.