ETV Bharat / city

चंबा: मार्च तक पूरा करना होगा परेल पुल का निर्माण कार्य, लोनिवि ने दिए कंपनी को ये आदेश

चंबा और चूराह विधानसभा क्षेत्र (Chamba and Churah Assembly Constituencies) को जोड़ने वाला एकमात्र पुल जो 2017 में टूट गया था उसे कंपनी अब फ्री ऑफ कॉस्ट दोबारा बना रही है, जिसका फायदा स्थानीय लोगों को मिलेगा. लोक निर्माण विभाग चंबा (Public Works Department Chamba) द्वारा कंपनी को आदेश दिए गए हैं कि परेल पुल का निर्माण कार्य मार्च तक पूरा कर दिया जाए ताकि समय रहते इसका सदुपयोग हो सके.

prail bridge in Chamba
परेल पुल का निर्माण कार्य
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 3:25 PM IST

चंबा: चंबा जिला के अंतर्गत आने वाले परेल के पास बना लोक निर्माण विभाग का पुल वर्ष 2017 में अचानक टूट गया था जिसके चलते चंबा और चूराह विधानसभा क्षेत्र को के लोगों को परेशानी (People problem in Churah assembly constituency) का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन जिस कंपनी ने इस पुल का निर्माण (Chamba Prail Bridge constructed) करवाया था अब वही कंपनी इस पुल को फ्री ऑफ कॉस्ट दोबारा बना रही है.

इसमें सरकार की तरफ से कोई पैसा खर्च नहीं किया जा रहा है, लेकिन कंपनी ने इस परेल पुल (Chamba Prail Bridge constructed) को बनाने का कार्य तेजी के साथ आगे बढ़ाया है. बता दें कि जब यह पुल बनाया गया था उस वक्त इस पुल की लागत एक करोड़ 99 लाख थी, लेकिन समय अवधि पूरा नहीं करने के चलते यह पुल पहले ही टूट गया था. जिसको देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने उक्त कंपनी को इस पुल को बनाने के निर्देश दिए उसके बाद यह कार्य शुरू हुआ है.

हालांकि अब कार्य आगे बढ़ाया जा रहा है और मार्च तक इस पुल को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि 2 विधानसभा क्षेत्र के लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना न करना पड़े. लोक निर्माण विभाग (Public Works Department Chamba) द्वारा कंपनी को आदेश दिए गए हैं कि पुल का निर्माण कार्य मार्च तक पूरा कर दिया जाए ताकि समय रहते इसका सदुपयोग हो सके. बता दें कि वर्ष 2017 में अचानक यह पुल बीच में से टूट गया था, जिसमें कोई जान माल का नुकसान तो नहीं हुआ था, लेकिन उसके बाद से लोगों की आवाजाही यहां से बंद हो गई थी.

ये भी पढ़ें : किन्नौर में वैली ब्रिज में दरारें आने से रोकी गई वाहनों की आवाजाही

चंबा: चंबा जिला के अंतर्गत आने वाले परेल के पास बना लोक निर्माण विभाग का पुल वर्ष 2017 में अचानक टूट गया था जिसके चलते चंबा और चूराह विधानसभा क्षेत्र को के लोगों को परेशानी (People problem in Churah assembly constituency) का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन जिस कंपनी ने इस पुल का निर्माण (Chamba Prail Bridge constructed) करवाया था अब वही कंपनी इस पुल को फ्री ऑफ कॉस्ट दोबारा बना रही है.

इसमें सरकार की तरफ से कोई पैसा खर्च नहीं किया जा रहा है, लेकिन कंपनी ने इस परेल पुल (Chamba Prail Bridge constructed) को बनाने का कार्य तेजी के साथ आगे बढ़ाया है. बता दें कि जब यह पुल बनाया गया था उस वक्त इस पुल की लागत एक करोड़ 99 लाख थी, लेकिन समय अवधि पूरा नहीं करने के चलते यह पुल पहले ही टूट गया था. जिसको देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने उक्त कंपनी को इस पुल को बनाने के निर्देश दिए उसके बाद यह कार्य शुरू हुआ है.

हालांकि अब कार्य आगे बढ़ाया जा रहा है और मार्च तक इस पुल को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि 2 विधानसभा क्षेत्र के लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना न करना पड़े. लोक निर्माण विभाग (Public Works Department Chamba) द्वारा कंपनी को आदेश दिए गए हैं कि पुल का निर्माण कार्य मार्च तक पूरा कर दिया जाए ताकि समय रहते इसका सदुपयोग हो सके. बता दें कि वर्ष 2017 में अचानक यह पुल बीच में से टूट गया था, जिसमें कोई जान माल का नुकसान तो नहीं हुआ था, लेकिन उसके बाद से लोगों की आवाजाही यहां से बंद हो गई थी.

ये भी पढ़ें : किन्नौर में वैली ब्रिज में दरारें आने से रोकी गई वाहनों की आवाजाही

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.