ETV Bharat / city

चंबा में अध्यापिका की पिटाई से बच्चे का कान का पर्दा फटा, मामला दर्ज - students ear damaged due to beating of teacher

चंबा में ऋषि दयानन्द मठ में एक अध्यापिका ने बच्चे के गाल पर जोरदार तमाचा मारा जिससे बच्चे के कान का पर्दा फट गया है. बच्चे के पिता ने पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

student ear damaged
ऋषि दयानन्द मठ चंबा
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 3:41 PM IST

Updated : Dec 8, 2019, 4:44 PM IST

चंबा: जिला चंबा मुख्यालय के ऋषि दयानन्द मठ में एक अध्यापिका ने पांचवीं में पढ़ रहे छात्र की बेरहमी से पिटाई की है. अध्यापक ने छात्र की पिटाई एक विषय में उसके नंबर कम आने की वजह से की है.

अध्यापिका ने बच्चे के गाल पर जोरदार तमाचा मारा जिससे बच्चे के कान का पर्दा तक हिल गया है. कई दिनों तक बच्चा स्कूल नहीं जा रहा था और घर में बुखार से पीड़ित था. बच्चे ने पिता को सारा कुछ बताया जिसके बाद बच्चे के पिता ने स्कूल प्रशासन और अध्यापिका के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है.

वीडियो रिपोर्ट

पीड़ित छात्र ने बताया कि उसको स्कूल की मैडम ने थप्पड़ मारा था क्योंकि उसके एक विषय में कुछ कम नंबर आए थे. उसने बताया कि इससे पहले भी अध्यापिका अन्य स्कूली बच्चों को मरती आई है. लड़के के पिता ने बताया कि मंगलवार 3 तारीख को स्कूल में उनके बेटे को एक अध्यापिका ने पीटा जिस कारण उसे बुखार हो गया. अस्पताल में जांच करवाई गई तो डॉक्टर ने बताया कि इसके कान का पर्दा डैमेज हो चूका है.

बच्चे के परिजनों ने प्रशासन के पास शिकायत कर एडीसी चम्बा को ज्ञापन सौंपा गया. बच्चे के परिजनों ने कहा कि उन्हें न्याय दिलाया जाए और टीचर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. वहीं, एडीसी चंबा ने बताया कि उनके पास बच्चे के पिता ने शिकायत की है. बच्चे के साथ स्कूल में मारपीट की गई है जिसकी वजह से उनके उनको शारीरिक नुकसान पहुंचा है. पुलिस मामले में छानबीन करेगी.

चौकी इंचार्ज विक्रम सिंह ने मामले को लेकर बताया कि शनिवार को लड़के के पिता चुनी लाल ने एक एफआईआर करवाई थी जिसमे लिखा था कि इस स्कूल की एक अध्यापिका ने उसके बच्चे की पिटाई की है. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के बाद बच्चे का मेडिकल करवाया गया है और उसी के तहत आगे की करवाई की जा रही है.

इस विषय को लेकर स्कूल की प्रधानाचार्य ने कहा कि उन्हें इस विषय के बारे में कोई जानकारी ही नहीं थी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. प्रधानाचार्य ने बताया कि अध्यापिका के पिता अस्पताल में बिमार है और अध्यापिका अस्पताल में है.

प्रधानाचार्य ने बताया कि गलत फेहमी उत्पन्न हुई है जिसे जल्द ही खत्म कर दिया जायेगा. प्रधानाचार्य ने कहा कि इस विषय में बच्चे के पिता को पहले उनसे बात करनी चाहिए थी लेकिन वह दूसरे रास्ते पर चले गए.

ये भी पढ़ें: बाहरी राज्यों समेत विदेशों में पांवटा साहिब में बने गुड़-शक्कर की भारी मांग, ये है वजह

चंबा: जिला चंबा मुख्यालय के ऋषि दयानन्द मठ में एक अध्यापिका ने पांचवीं में पढ़ रहे छात्र की बेरहमी से पिटाई की है. अध्यापक ने छात्र की पिटाई एक विषय में उसके नंबर कम आने की वजह से की है.

अध्यापिका ने बच्चे के गाल पर जोरदार तमाचा मारा जिससे बच्चे के कान का पर्दा तक हिल गया है. कई दिनों तक बच्चा स्कूल नहीं जा रहा था और घर में बुखार से पीड़ित था. बच्चे ने पिता को सारा कुछ बताया जिसके बाद बच्चे के पिता ने स्कूल प्रशासन और अध्यापिका के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है.

वीडियो रिपोर्ट

पीड़ित छात्र ने बताया कि उसको स्कूल की मैडम ने थप्पड़ मारा था क्योंकि उसके एक विषय में कुछ कम नंबर आए थे. उसने बताया कि इससे पहले भी अध्यापिका अन्य स्कूली बच्चों को मरती आई है. लड़के के पिता ने बताया कि मंगलवार 3 तारीख को स्कूल में उनके बेटे को एक अध्यापिका ने पीटा जिस कारण उसे बुखार हो गया. अस्पताल में जांच करवाई गई तो डॉक्टर ने बताया कि इसके कान का पर्दा डैमेज हो चूका है.

बच्चे के परिजनों ने प्रशासन के पास शिकायत कर एडीसी चम्बा को ज्ञापन सौंपा गया. बच्चे के परिजनों ने कहा कि उन्हें न्याय दिलाया जाए और टीचर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. वहीं, एडीसी चंबा ने बताया कि उनके पास बच्चे के पिता ने शिकायत की है. बच्चे के साथ स्कूल में मारपीट की गई है जिसकी वजह से उनके उनको शारीरिक नुकसान पहुंचा है. पुलिस मामले में छानबीन करेगी.

चौकी इंचार्ज विक्रम सिंह ने मामले को लेकर बताया कि शनिवार को लड़के के पिता चुनी लाल ने एक एफआईआर करवाई थी जिसमे लिखा था कि इस स्कूल की एक अध्यापिका ने उसके बच्चे की पिटाई की है. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के बाद बच्चे का मेडिकल करवाया गया है और उसी के तहत आगे की करवाई की जा रही है.

इस विषय को लेकर स्कूल की प्रधानाचार्य ने कहा कि उन्हें इस विषय के बारे में कोई जानकारी ही नहीं थी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. प्रधानाचार्य ने बताया कि अध्यापिका के पिता अस्पताल में बिमार है और अध्यापिका अस्पताल में है.

प्रधानाचार्य ने बताया कि गलत फेहमी उत्पन्न हुई है जिसे जल्द ही खत्म कर दिया जायेगा. प्रधानाचार्य ने कहा कि इस विषय में बच्चे के पिता को पहले उनसे बात करनी चाहिए थी लेकिन वह दूसरे रास्ते पर चले गए.

ये भी पढ़ें: बाहरी राज्यों समेत विदेशों में पांवटा साहिब में बने गुड़-शक्कर की भारी मांग, ये है वजह

Intro:चंबा के निजी स्कूल पढने वाले बच्चे को अध्यापिका ने पीटा बच्चे का कान फटा ,पुलिस ने दर्ज किया मामला ,

आजकल शिक्षा के इस मंदिर में अक्सर देखने को मिल ही जाता है कि अध्यापक अपनी शिक्षा को देते समय यह भूल जाते है कि स्कूली छात्र और अध्यापकों के बीच माँ बाप का नहीं बल्कि भगवान और भगत का रिश्ता बन जाता है। पर उस पवित्र रिश्ते को अपनी क्रूरता की संज्ञा जब कोई भगवान अपने भगत को देता है तो नाजुक सा दिखने वाला यह रिस्ता सदा के लिए ही टूट जाता है। ऐसा ही एक मामला चम्बा मुख्यालय के ऋषि दयानन्द मठ में देखने को मिला। एक अध्यापिका ने पांचमी में पढ़ रहे इस छात्र की इतनी बेरहमी से इस लिए पिटाई कर दी की एक विषय को लेकर उसके नंबर कम क्यों आये है। उस अध्यापिका का इस मासूम बच्चे के गाल में पड़ा जोरदार तमाचा इतना कर भयानक निकला कि इस बच्चे के कान का पर्दा तक हिल गया। कई दिनों तक जब यह बच्चा स्कुल नहीं जा रहा था और घर में बुखार से पीड़ित था तो उसके पिता ने उससे न जाने का कारण पूछा लड़के ने सारी कहानी बताई। बच्चे को तड़फता देख उसके पिता ने स्कुल प्रशासन और उक्त अध्यापिका के खिलाफ थाने में एफआईआर करवाकर दी है। Body: क्या कहते हैं स्कूली छात्र नीरज ठाकुर
दयानन्द मठ स्कुल में पढ़ रहे 5वी कक्षा के इस स्कूली छात्र नीरज ठाकुर ने बताया कि उसको स्कुल की मैडम ने इसलिए चांटा मारा कि उसके एक विषय में कुछ कम नंबर आये थे। उसने बताया कि इससे पहले भी वः कई बार मुझे व अन्य स्कूली बच्चो को मरती आई है।  

क्या कहते है बच्चे के पिता चुन्नी लाल

चम्बा मुख्यालय के पॉश क्षेत्र में यह संस्कृत दयानन्द मठ का वही स्कुल है। जंहा पांचमी कक्षा में पढ़ रहे स्कूली छात्र की एक अध्यापिका ने उसकी इतनी जोर से गाल में चांटा मारा कि बच्चे का सुनना बंद हो गया। पुलिस चौकी में बैठे लड़के के पिता ने बताया कि मंगल वार 3 तारीख को इसी स्कुल में मेरे बच्चे को एक अध्यापिका ने पीटा।  जिस कारण उसे बुखार भी आ गया,और जब हस्पताल में डॉक्टर से जाँच करवाई गई तो डॉक्टर ने बताया कि इसके कान का पर्दा डैमेज हो चूका है।
Conclusion:लक्य कहते है चंबा के एडीसी
इस बात की शिकायत को लेकर बच्चे के परिजन प्रशासन के पास पहुंच उन्होंने ए डी सी चम्बा  को ज्ञापन सौंपा कि उन्हें न्याय दिलाया जाए और टीचर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए वही ए डी सी चंबा ने बताया कि अभी उनके पास  बच्चे के  पिता ने शिकायत की है कि उनके  बच्चे के साथ स्कूल में मारपीट की गई है जिसकी वजह से उनके उनको शरारे शारीरिक नुकसान पहुंचा है उन्होंने   कहा कि अब यह मामला पुलिस के पास  पहुंच गया और इसकी जल्दी छानबीन की जाएगी। 

क्या कहते है चौकी इंचार्ज विक्रम सिंह
इस घटना को लेकर चम्बा थाने में हुई एफआईआर के बाद इसकी जांच का जिम्मा सिटी पुलिस को मिला जोकि दयानन्द मठ स्कुल में जाँच के लिए जा पहुंची। पुलिस ने बताया कि पिछले कल लड़के के पिता चुनी लाल ने एक एफआईआर करवाई थी जिसमे लिखा था कि इस स्कुल की एक अध्यापिका ने उसके बच्चे की पिटाई की है। उन्होंने बताया कि रिपोट के बाद बच्चे का मैडिकल करवाया गया है और उसी के तहत आगे की करवाई की जा रही है।  

क्या कहती है दयानद मट्ठ चंबा की प्रधानाचार्या ब्रिज बाला

हालंकि मामला स्कूली बच्चे से जुड़ा हुआ था और बहुत ही गंभीर भी। इस विषय को लेकर जब दयानंद मठ स्कुल की प्रधानाचार्य से पूछा तो सीधे तौर पर साफ इंकार करते हुए कहा कि मुझे तो इस विषय के बारे इसकी कोई जानकारी ही नहीं थी। मुझे तो कल ही पता चला है। उन्होंने भरोषा दिलाया कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। जब उस उक्त अध्यापिका के बारे पूछा तो  दयानंद मठ स्कुल की प्रधानाचार्य ने बताया कि उनके पिता हस्पताल में बिमार है और वः वंही पे है। उन्होंने यह भी बताया कि यह बच्चा उनके पास नरसरी से यंही पर पढ़ रहा है। हुई इस मारकुटाई को गलत फेहमी का नाम दे रही इन प्रधानाचार्य ने बताया कि जो भी गलत फेहमी उतपन हुई है उसे जल्द ही खत्म कर दिया जायेगा। गुस्से में तिलमिलाई प्रधानाचार्य जोकि अपनी बात तो रखना चाहती थी पर उनको गुस्सा है तो इस बात का कि वह इस विषय में उनसे बात तो करना चाहते तो थे पर इन्होने इससे पहले कोई बात हो दूसरे रास्ते पर चले गए।
Last Updated : Dec 8, 2019, 4:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.