चंबा: जिला के डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के एसएसबी जवान लाल चंद की बीते सोमवार को राजौरी में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. मंगलवार को उनका शव उनके पैत्रिक गांव शेरपुर पहुंचाया गया, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.
बता दें कि एसएसबी में बतौर सहायक अतिरिक्त प्रभारी के पद पर शहीद लाल चंद अपनी सेवाएं दे रहे थे. अचानक जब सुबह सभी जवान चार बजे उठे तो लाल चंद नहीं उठे. तब साथी जवानों द्वारा उनको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
एसएसबी के सब इंस्पेक्टर पवन कुमार जाखड़ ने बताया कि एसआई लाल चंद की मौत कार्डिक हार्ट अटैक से हुई है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिससे के बाद उन्हें अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक गांव लाया गया.
एसडीएम डलहौजी मुरारी लाल ने बताया कि एसएसबी के जवान लाल चंद की मौत हार्ट अटैक से हुई है. उन्होंने बताया कि उनका आज राजकीय समान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.