ETV Bharat / city

चंबा में खुला ट्राउट फिश आउटलेट, यूक्रेन से सोलन लौटे शिवम शुक्ला सुनाई आपबीती, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें - Gold Silver Price Today

आज सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. सोने-चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price Today) में मंगलवार को मामूली गिरावट देखने को मिली है. ग्‍लोबल मार्केट में आज सोने और चांदी के भाव नीचे आए जिसका असर भारतीय बाजार में भी दिखालाहौल स्पीति के तिन्दी किलाड़ सड़क मार्ग पर हिमस्खलन (Avalanche in lahaul spiti) होने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया. हिमस्खलन में फंसे 119 लोगों को पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है. पढ़ें, अब तक की बड़ी खबरें...

hp hindi news
हिमाचल हिंदी समाचार
author img

By

Published : Mar 8, 2022, 1:08 PM IST

आज सोने और चांदी के दाम में कितना हुआ बदलाव, जानिए यहां

रूस और यूक्रेन युद्ध (Russia and Ukraine War) का असर भारतीय सर्राफा बाजार में भी देखने को मिल रहा है. मंगलवार (8 मार्च 2022) को सोने-चांदी का रेट (Gold and Silver Price Today) जारी कर दिए गए हैं. आज सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. सोने-चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price Today) में मंगलवार को मामूली गिरावट देखने को मिली है. ग्‍लोबल मार्केट में आज सोने और चांदी के भाव नीचे आए जिसका असर भारतीय बाजार में भी दिखा. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर मंगलवार सुबह सोने के भाव मामूली बदलाव के साथ ट्रेडिंग कर रहे थे.

रोहली नाले के पास हिमस्खलन, 119 लोगों को किया गया रेस्क्यू

लाहौल स्पीति के तिन्दी किलाड़ सड़क मार्ग पर हिमस्खलन (Avalanche in lahaul spiti) होने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया. हिमस्खलन में फंसे 119 लोगों को पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है. एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि करीब 30 से 45 मिनट के भीतर ही और बचाव कार्य शुरू किया गया.

हिमाचल की एक राज्यसभा सीट के लिए इस दिन होगा चुनाव, शेड्यूल जारी

बजट सत्र के बाद (Himachal vidhan sabha budget session) राज्यसभा में हिमाचल से एक और सीट खाली होगी. हिमाचल की एक राज्यसभा सीट के लिए चुनाव संबंधित अधिसूचना 14 मार्च 2022 को जारी होगी. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 मार्च 2022 है. वहीं, 31 मार्च को चुनाव होंगे. कांग्रेस के दिग्गज नेता आनंद शर्मा का कार्यकाल अप्रैल में पूरा होने जा रहा है.

हिमाचल की करीब 17 हजार बीघा जमीन पर जेएंडके का कब्जा, बना डाली 9.5 किमी लंबी सड़क

राजस्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने सदन में बताया कि जेएंडके ने हिमाचल की करीब 17 हजार बीघा जमीन पर कब्जा किया है. लद्दाख और हरियाणा ने भी हिमाचल की भूमि पर अतिक्रमण किया है. इन तीनों मामलों को राज्य सरकार केंद्र सरकार के साथ प्रमुखता से उठाएगी. दरअसल, बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस एमएलए आशा कुमारी ने राजस्व मंत्री से इस पर सवाल किया था.

चंबा में खुला ट्राउट फिश आउटलेट, उत्पादकों को मिली राहत

जिला चंबा में अब मत्स्य पालन विभाग भांदल द्वारा ट्राउट फिश का बीज तैयार किया जा रहा (Fisheries Department Bhandal Chamba) है. जिससे जिले के ट्राउट फिश उत्पादकों को बीज लाने के लिए कुल्लू, मंडी या बिलासपुर नहीं जाना पड़ेगा. इससे उत्पादकों का काफी फायदा होगा और उनका समय व पैसे दोनों की ही बचत (Trout Fish in Chamba) होगी.

यूक्रेन से सोलन लौटे शिवम शुक्ला सुनाई आपबीती, बोले- आंखें नम थी, डर भी था लगातार लेकिन हौसला रहा बरकरार

हिमाचल के कई छात्र यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने गए थे और यूक्रेन रूस युद्ध के कारण यूक्रेन में ही फंस गए थे, लेकिन भारत सरकार के प्रयासों से कई बच्चे वतन वापसी कर चुके (Shivam Shukla returned to Solan) हैं. जिसमें जिला सोलन के रहने वाले शिवम शुक्ला भी शामिल हैं जो कल यानी सोमवार को घर वापसी कर चुके हैं.

Mandi International Shivratri: मनिंदर बुट्टर के गानों पर खूब झूमी मंडी, हिमाचली गायक करनैल राणा ने भी बांधा समां

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी ( mandi international shivratri festival) की सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली गायक करनैल राणा और पंजाबी गायक मनिंदर बुट्टर ने समां बांध दिया. सांस्कृतिक संध्या के अंत में स्टार कलाकार मनिंदर बुट्टर ने पानी दी गल करदे, सखियां, सॉरी, 'दिल चोरी साडा हो गया' इत्यादि गानों की झड़ी लगाकर पंडाल में बैठे दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

इन राज्यों में बदलेगा मौसम का मिजाज, पहाड़ी राज्यों में बारिश-बर्फबारी की संभावना

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश में कई जगहों पर हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है. वहीं, मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में दो दिन बारिश और बर्फबारी (rain and snowfall in himachal) की संभावना जताई है. आज प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है. बुधवार, 9 मार्च को येलो अलर्ट के बीच बारिश-बर्फबारी (weather update of himachal ) का पूर्वानुमान है.

8 March 2022: शिमला में सब्जी, फल और अनाज के दाम, देखिए लिस्ट

राजधानी में सब्जी की कीमतों में आज बढ़ोतरी दर्ज की गई है. शिमला मिर्च 70 रुपये (VEGETABLES PRICE IN SHIMLA) प्रति किलो है. वहीं, शिमला में फलों के दाम (fruits price in shimla) की बात करें, तो सेब के दाम आसमान छू रहे हैं. अनाज, फल और सब्जी को रोजमर्रा की अहम चीज माना जाता है. ईटीवी भारत पर रोजाना सबसे सटीक दाम हम आपको उपलब्ध करवा रहे हैं.


18 मार्च से पांवटा साहिब में होगा होली मेले का आयोजन

पांवटा साहिब में इस बार दो साल बाद होने वाले नगर परिषद के मेले का (Holi fair organized in Paonta) भव्य तरीके से आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन 18 मार्च से शुरू होगा जो दंगल के साथ 26 मार्च को संपन्न होगा.

ये भी पढे़ं: Women's Day Special: मजह 21 साल की उम्र में बनी थीं भारत की सबसे कम उम्र की BDC चेयरपर्सन

आज सोने और चांदी के दाम में कितना हुआ बदलाव, जानिए यहां

रूस और यूक्रेन युद्ध (Russia and Ukraine War) का असर भारतीय सर्राफा बाजार में भी देखने को मिल रहा है. मंगलवार (8 मार्च 2022) को सोने-चांदी का रेट (Gold and Silver Price Today) जारी कर दिए गए हैं. आज सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. सोने-चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price Today) में मंगलवार को मामूली गिरावट देखने को मिली है. ग्‍लोबल मार्केट में आज सोने और चांदी के भाव नीचे आए जिसका असर भारतीय बाजार में भी दिखा. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर मंगलवार सुबह सोने के भाव मामूली बदलाव के साथ ट्रेडिंग कर रहे थे.

रोहली नाले के पास हिमस्खलन, 119 लोगों को किया गया रेस्क्यू

लाहौल स्पीति के तिन्दी किलाड़ सड़क मार्ग पर हिमस्खलन (Avalanche in lahaul spiti) होने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया. हिमस्खलन में फंसे 119 लोगों को पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है. एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि करीब 30 से 45 मिनट के भीतर ही और बचाव कार्य शुरू किया गया.

हिमाचल की एक राज्यसभा सीट के लिए इस दिन होगा चुनाव, शेड्यूल जारी

बजट सत्र के बाद (Himachal vidhan sabha budget session) राज्यसभा में हिमाचल से एक और सीट खाली होगी. हिमाचल की एक राज्यसभा सीट के लिए चुनाव संबंधित अधिसूचना 14 मार्च 2022 को जारी होगी. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 मार्च 2022 है. वहीं, 31 मार्च को चुनाव होंगे. कांग्रेस के दिग्गज नेता आनंद शर्मा का कार्यकाल अप्रैल में पूरा होने जा रहा है.

हिमाचल की करीब 17 हजार बीघा जमीन पर जेएंडके का कब्जा, बना डाली 9.5 किमी लंबी सड़क

राजस्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने सदन में बताया कि जेएंडके ने हिमाचल की करीब 17 हजार बीघा जमीन पर कब्जा किया है. लद्दाख और हरियाणा ने भी हिमाचल की भूमि पर अतिक्रमण किया है. इन तीनों मामलों को राज्य सरकार केंद्र सरकार के साथ प्रमुखता से उठाएगी. दरअसल, बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस एमएलए आशा कुमारी ने राजस्व मंत्री से इस पर सवाल किया था.

चंबा में खुला ट्राउट फिश आउटलेट, उत्पादकों को मिली राहत

जिला चंबा में अब मत्स्य पालन विभाग भांदल द्वारा ट्राउट फिश का बीज तैयार किया जा रहा (Fisheries Department Bhandal Chamba) है. जिससे जिले के ट्राउट फिश उत्पादकों को बीज लाने के लिए कुल्लू, मंडी या बिलासपुर नहीं जाना पड़ेगा. इससे उत्पादकों का काफी फायदा होगा और उनका समय व पैसे दोनों की ही बचत (Trout Fish in Chamba) होगी.

यूक्रेन से सोलन लौटे शिवम शुक्ला सुनाई आपबीती, बोले- आंखें नम थी, डर भी था लगातार लेकिन हौसला रहा बरकरार

हिमाचल के कई छात्र यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने गए थे और यूक्रेन रूस युद्ध के कारण यूक्रेन में ही फंस गए थे, लेकिन भारत सरकार के प्रयासों से कई बच्चे वतन वापसी कर चुके (Shivam Shukla returned to Solan) हैं. जिसमें जिला सोलन के रहने वाले शिवम शुक्ला भी शामिल हैं जो कल यानी सोमवार को घर वापसी कर चुके हैं.

Mandi International Shivratri: मनिंदर बुट्टर के गानों पर खूब झूमी मंडी, हिमाचली गायक करनैल राणा ने भी बांधा समां

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी ( mandi international shivratri festival) की सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली गायक करनैल राणा और पंजाबी गायक मनिंदर बुट्टर ने समां बांध दिया. सांस्कृतिक संध्या के अंत में स्टार कलाकार मनिंदर बुट्टर ने पानी दी गल करदे, सखियां, सॉरी, 'दिल चोरी साडा हो गया' इत्यादि गानों की झड़ी लगाकर पंडाल में बैठे दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

इन राज्यों में बदलेगा मौसम का मिजाज, पहाड़ी राज्यों में बारिश-बर्फबारी की संभावना

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश में कई जगहों पर हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है. वहीं, मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में दो दिन बारिश और बर्फबारी (rain and snowfall in himachal) की संभावना जताई है. आज प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है. बुधवार, 9 मार्च को येलो अलर्ट के बीच बारिश-बर्फबारी (weather update of himachal ) का पूर्वानुमान है.

8 March 2022: शिमला में सब्जी, फल और अनाज के दाम, देखिए लिस्ट

राजधानी में सब्जी की कीमतों में आज बढ़ोतरी दर्ज की गई है. शिमला मिर्च 70 रुपये (VEGETABLES PRICE IN SHIMLA) प्रति किलो है. वहीं, शिमला में फलों के दाम (fruits price in shimla) की बात करें, तो सेब के दाम आसमान छू रहे हैं. अनाज, फल और सब्जी को रोजमर्रा की अहम चीज माना जाता है. ईटीवी भारत पर रोजाना सबसे सटीक दाम हम आपको उपलब्ध करवा रहे हैं.


18 मार्च से पांवटा साहिब में होगा होली मेले का आयोजन

पांवटा साहिब में इस बार दो साल बाद होने वाले नगर परिषद के मेले का (Holi fair organized in Paonta) भव्य तरीके से आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन 18 मार्च से शुरू होगा जो दंगल के साथ 26 मार्च को संपन्न होगा.

ये भी पढे़ं: Women's Day Special: मजह 21 साल की उम्र में बनी थीं भारत की सबसे कम उम्र की BDC चेयरपर्सन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.