चंबा: जिला में एनएच प्रबंधन के काम ने जल शक्ति विभाग की परेशानियों को बढ़ा दिया है. मंगलवार को प्रबंधन की ओर से न्यू बस स्टैंड कसाकड़ा के पास बिछाई गई तारकोल के चलते अब सीवरेज लाइन ब्लॉक हो चुकी हैं, जिसके कारण सीवरेज ओवरफ्लो हो गया है. सीवरेज ओवरफ्लो होने के कारण लोगों की भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, आईपीएच विभाग के कर्मचारियों को अब बंद पड़ी सीवरेज लाइन को खोलने के लिए मुख्य चेंबर ही नहीं मिला है. वहीं, विभाग को जगह-जगह पर खुदाई करनी पड़ रही है. विभागीय कर्मचारी ने एनएच मंडल से आग्रह किया है कि वह तारकोल बिछाते समय आईपीएच विभाग की लाइनों का विशेष ध्यान रखें, ताकि उनकी दिक्कतें न बढ़े.
जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि आईपीएच विभाग सीवरेज लाइन न्यू बस स्टैंड से कसाकड़ा के पास बंद हो गई है. उन्होंने कहा कि एनएच मंडल की ओर से गलत तरीके से किए गए काम के कारण ये समस्या आई है.
उन्होंने कहा कि कार्य करते समय जरा भी विभागीय लाइनों का जरा भी ध्यान रखा गया होता तो सीवरेज लाइन ब्लॉक नहीं होती. उन्होंने एनएच प्रबंधन से अपील की है कि फिर से कार्य करवाते समय जल शक्ति विभाग की लाइनों का भी ध्यान रखें, ताकि उनकी परेशानियां ना बढ़े.
बता दें कि न्यू बस स्टैंड के पास बिछाई गई तारकोल के कारण सीवरेज लाइन बंद हो गई है. ऐसे में अब विभागीय कर्मचारी साफ तौर पर सीवरेज लाइन के बंद पड़ने पर एनएच प्रबंधन को जिम्मेदार बता रहे हैं.
इतना ही नहीं बीते 2 दिनों से जल शक्ति विभाग के कर्मचारी बंद पड़ी सीवरेज लाइन के मुख्य चेंबर को तलाशने के कार्य में जुटे हुए हैं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई है. वहीं, दूसरी और सीवरेज ओवरफ्लो होने से लोगों का परेशानियां भी बढ़ गई हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में दोबारा आएंगे टूरिस्ट, प्रशासन ने होटल संचालकों को दिए दिशा-निर्देश