चंबाः कर्फ्यू में ढील बढ़ाने के बाद अब रेहड़ी-फड़ी धारकों को भी काम शुरू करने की अनुमति जल्द मिल सकती है. अन्य दुकानदारों को मिलने वाली छूट के बाद रेहड़ी-फड़ी धारकों के रोजगार के लिए भी वीरवार को कवायद शुरू कर दी जाएगी. इसके लिए लॉटरी प्रणाली अपनाई जाएगी.
एसडीएम शिवम प्रताप सिंह ने रेहड़ी-फड़ी धारकों को कार्य शुरू करने के लिए तहसीलदार चंबा की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया है. जिला के पंजीकृत करीब सौ रेहड़ी-फड़ी धारकों को जल्द काम करने की अनुमति दी जाएगी.
पहले चरण में 26 लोगों को कार्य करने का मौका दिया जाएगा जिसके लिए नियम व शर्ते निर्धारित की जाएंगी. शर्तो को न मानने पर रेहड़ी को जब्त किया जाएगा. 26 लोगों को कार्य करने देने के लिए बिना भेदभाव के लॉटरी प्रणाली को अपनाया जाएगा.
वीरवार को लॉटरी डाली जाएगी. इस संबंध में एसडीएम ने सभी रेहड़ी-फड़ी धारकों से बात की. इस पर सभी ने सहमति जताई है. कार्य के दौरान रेहड़ी-फड़ी धारकों को समाजिक दूरी के नियम का पालन करना होगा. दो से अधिक लोग रेहड़ी के आगे खड़े नहीं हो सकेंगे.
चंबा में सब्जी की रेहड़ियां तो लग रही हैं, लेकिन शीतल पेय, खाना बनाने वालों समेत अन्य रेहड़ी-फड़ी धारक काम नहीं कर पा रहे थे.
सामाजिक दूरी की अवहेलना करने पर प्रशासन सख्त
वहीं, सामाजिक दूरी की अवहेलना करने पर शहर के पांच दुकानदारों की दुकानों को सील किया गया है. अब एक सप्ताह तक ये दुकानदार दुकानें नहीं खोल पाएंगे. एसडीएम ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं.
बाजार खोलने से पहले प्रशासन ने सभी दुकानदारों को सचेत किया था कि वे दुकानों में सामाजिक दूरी का पालना करवाएं. अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बुधवार को एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह ने बाजार का निरीक्षण किया, तो पांच दुकानें ऐसी पाई गई, जिनके भीतर पांच से छह लोग मौजूद गए थे. इस दौरान सामाजिक दूरी की अवहेलना हो रही थी. इसके चलते एसडीएम ने सभी दुकानदारों को फटकार लगाई.
इसके साथ ही उनकी दुकानों को एक सप्ताह के लिए सील कर दिया गया है. इसके अलावा बाजार की अन्य दुकानों का भी निरीक्षण किया गया. इस दौरान सभी दुकानदारों को हिदायत दी गई कि वे दुकानों के अंदर सीमित ग्राहक ही बिठाए. एसडीएम शिवम प्रताप ने बाजार में आवाजाही करने वाले अन्य लोगों को भी मास्क पहनने और सामाजिक दूरी की पालना करने के लिए प्रेरित किया.
एसडीएम शिवम प्रताप सिंह ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि सामाजिक दूरी की अवहेलना करने पर बाजार के पांच दुकानदारों की दुकानों को सील किया गया है. कोरोना वायरस की महामारी को लेकर किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- सेनिटाइजर खरीद घोटाला, ऑडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य निदेशक गिरफ्तार