ETV Bharat / city

खनन माफिया ने रावी का 'सीना' किया छलनी, गहरी नींद में प्रशासन - चमेरा बांध में करीब एक ट्रेक्टर

चंबा की रावी नदी में ट्रेक्टर माफिया बिना जान की परवाह किए खनन कर रहे हैं. जिससे हादसा होने का भी खतरा बना हुआ है. जिसको लेकर लोगों ने भी रोष जताया है. लोगों ने खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

Sand mafia active in Ravi river
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 7:36 AM IST

चंबाः जिला चंबा की रावी नदी में खनन माफियाओं का काला कारोबार जारी है. आए दिन रावी नदी में राजपुरा और शालीमार के पास ट्रैक्टर माफिया जान की परवाह किए बिना खनन कर रहे हैं. जिससे हादसा होने का भी खतरा बना रहता है.

बता दें कि कुछ दिन पहले चमेरा बांध के करीब एक ट्रेक्टर फंस गया था, कड़ी मशक्कत के बाद चालक की जान बचाई जा सकी थी, लेकिन ऐसी घटनाओं के बाबजूद खनन माफिया बाज नहीं आ रहे हैं. जिला मुख्यालय से मात्र दस किलोमीटर की दूरी पर खनन माफियाओं ने रावी का सीना छलनी कर दिया है.

खनन माफिया बिना किसी डर के नदी में जाकर अवैध तरीके से रेत निकाल रहे हैं. जिसको लेकर लोगों ने भी रोष जताया है. लोगों ने खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

वहीं, इस मामले में डीसी चंबा विवेक भटिया का कहना है की खनन विभाग और प्रशासन खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करता रहता है. एक बार फिर सयुंक्त टीम बनाकर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो.


ये भी पढ़ें- 10 दिनों के अंदर स्कूलों में लगेंगी बायोमेट्रिक मशीनें, निर्देश जारी

चंबाः जिला चंबा की रावी नदी में खनन माफियाओं का काला कारोबार जारी है. आए दिन रावी नदी में राजपुरा और शालीमार के पास ट्रैक्टर माफिया जान की परवाह किए बिना खनन कर रहे हैं. जिससे हादसा होने का भी खतरा बना रहता है.

बता दें कि कुछ दिन पहले चमेरा बांध के करीब एक ट्रेक्टर फंस गया था, कड़ी मशक्कत के बाद चालक की जान बचाई जा सकी थी, लेकिन ऐसी घटनाओं के बाबजूद खनन माफिया बाज नहीं आ रहे हैं. जिला मुख्यालय से मात्र दस किलोमीटर की दूरी पर खनन माफियाओं ने रावी का सीना छलनी कर दिया है.

खनन माफिया बिना किसी डर के नदी में जाकर अवैध तरीके से रेत निकाल रहे हैं. जिसको लेकर लोगों ने भी रोष जताया है. लोगों ने खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

वहीं, इस मामले में डीसी चंबा विवेक भटिया का कहना है की खनन विभाग और प्रशासन खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करता रहता है. एक बार फिर सयुंक्त टीम बनाकर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो.


ये भी पढ़ें- 10 दिनों के अंदर स्कूलों में लगेंगी बायोमेट्रिक मशीनें, निर्देश जारी

Intro:चंबा की रावी नदी में बनी खनन माफियाओं का अड्डा ,जान की परवाह किये बगेर घुस जाते है नदी में

चंबा जिला की रावी नदी में खनन माफियाओं ने अपना कब्जा जमाकर रखा हुआ हैं ,आये दिनों रवि नदी के राजपुरा और शालीमार में ट्रेक्टर माफिया रावी नदी में बिना जान की परवाह किये बगेर दर्जनों के हिसाब से ट्रेक्टर नदी में बाड़ देते है जसके चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा देखने को मिल सकता है ,चंद पैसों के लिए ये लोग अपनी जान की बाजी भी लगा देते है जिसके चलते आये दिनों हादसे भी देखने को मिले है कुछ दिन पहले चमेरा बाँध एक बैरा सियुल नदी के बीच ट्रेक्टर फंस गया था जिसके चलते बड़ी मुश्किल से उसकी जान बचाई जा सकी थी लेकिन उसके बाबजूद ये खनन माफिया बाज नहीं आ रहे है ,Body:जिला मुख्यालय से मात्र दस किलोमीटर की दूरी पे खनन माफियाओं ने अपना कब्ज़ा जमाना शुरू कर दिया है और बिना किसी डर के ये लोग नदी में जाकर अपनी जन की परवाह किये बगेर टनों के हिसाब से आवेध तरीके से रेत निकालने में कामयाब हो रहे है Conclusion:हालंकि खनन विभाग की लापरवाही का ही नतीजा है की ये माफिया इस तरह से रेत निकलने में कामयाब हो रहे है

क्या कहते है डीसी चंबा विवे भाटिया
वहीँ दूसरी और चंबा के डीसी विवेक भटिया का कहना है की खनन विभाग और प्रशासन समय समय पे इन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करता रहता है अब फिर सयुक्त टीम बनाकर इन्सके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.