चंबाः जिला चंबा की रावी नदी में खनन माफियाओं का काला कारोबार जारी है. आए दिन रावी नदी में राजपुरा और शालीमार के पास ट्रैक्टर माफिया जान की परवाह किए बिना खनन कर रहे हैं. जिससे हादसा होने का भी खतरा बना रहता है.
बता दें कि कुछ दिन पहले चमेरा बांध के करीब एक ट्रेक्टर फंस गया था, कड़ी मशक्कत के बाद चालक की जान बचाई जा सकी थी, लेकिन ऐसी घटनाओं के बाबजूद खनन माफिया बाज नहीं आ रहे हैं. जिला मुख्यालय से मात्र दस किलोमीटर की दूरी पर खनन माफियाओं ने रावी का सीना छलनी कर दिया है.
खनन माफिया बिना किसी डर के नदी में जाकर अवैध तरीके से रेत निकाल रहे हैं. जिसको लेकर लोगों ने भी रोष जताया है. लोगों ने खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
वहीं, इस मामले में डीसी चंबा विवेक भटिया का कहना है की खनन विभाग और प्रशासन खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करता रहता है. एक बार फिर सयुंक्त टीम बनाकर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- 10 दिनों के अंदर स्कूलों में लगेंगी बायोमेट्रिक मशीनें, निर्देश जारी