ETV Bharat / city

चंबा के रिहायशी इलाकों में पहुंचा सांभर, वन विभाग ने स्थानीय लोगों की मदद से किया रेस्क्यू - चंबा में सांभर

चंबा जिला के करिया से वन विभाग ने सांभर की लुप्त होने वाली प्रजाति का रेस्क्यू किया. वहीं, डीएफओ चंबा निशांत मंधोत्रा का कहना है कि सांभर को पिछले कल शाम के समय करियां से रेस्क्यू किया गया है, जिसके बाद सांभर पूरी तरह से स्वस्थ है. हालांकि इसकी मेडिकल जांच की जा रही है

Rescue  extinct species of sambar at Karia of Chamba
लुप्त प्रजाति का सांभर
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 3:44 PM IST

Updated : Feb 10, 2021, 3:50 PM IST

चंबाः पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी होने के बाद अक्सर जंगली जानवर मैदानी इलाकों का रुख करते हैं, ताकि बर्फबारी से बच सके. चंबा के करिया में मंगलवार शाम एक सांभर देखा गया. यह जानवर काफी तेज तर्रार होता है और उसकी प्रजाति भी अब धीरे-धीरे लुप्त होती जा रही है. वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद इस सांभर को पकड़ा. इसके बाद वन विभाग की टीम उसे जिला मुख्यालय लेकर आई है.

रिहायशी इलाकों में दिखा सांभर

बता दें कि सांभर की प्रजाति धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है, लेकिन चंबा जिला में सांभर का होना वन विभाग के साथ साथ आम लोगों के लिए भी अच्छी बात है. क्योंकि ये जानवर अब धीरे-धीरे लुप्त होते जा रहे हैं. हालांकि सांभर को देखकर लोग भी काफी अचंभित हो गए, क्योंकि पहली बार चंबा जिला के साथ लगते रिहायशी इलाकों में इसे देखा गया है.

वीडियो

बता दें कि यह काफी दुर्लभ प्राणी है और पिछले काफी सालों से नहीं दिखाई दे रहा था, लेकिन चंबा जिला में अचानक यह जानवर देखना अपने आपमें अचंभा है. इससे इस बात का पता जरूर लगता है कि अभी भी यह प्रजाति खत्म नहीं हुई है और पहाड़ों में पाई जाती है.

वन विभाग ने किया रेस्क्यू

वहीं, डीएफओ चंबा निशांत मंधोत्रा का कहना है कि सांभर को मंगलावर शाम के समय करियां से रेस्क्यू किया गया है. सांभर पूरी तरह से स्वस्थ है. हालांकि इसकी मेडिकल जांच की जा रही है और उसके बाद अभी विचार किया जा रहा है कि इसे चिड़ियाघर गोपालपुर भेजा जाए या जंगल में दोबारा से छोड़ दें. इस पर मंथन के बाद ही फैसला लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- लद्दाख के चादर ट्रैक पर -30 डिग्री में ट्रैकिंग कर सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक ने बनाया कीर्तिमान

चंबाः पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी होने के बाद अक्सर जंगली जानवर मैदानी इलाकों का रुख करते हैं, ताकि बर्फबारी से बच सके. चंबा के करिया में मंगलवार शाम एक सांभर देखा गया. यह जानवर काफी तेज तर्रार होता है और उसकी प्रजाति भी अब धीरे-धीरे लुप्त होती जा रही है. वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद इस सांभर को पकड़ा. इसके बाद वन विभाग की टीम उसे जिला मुख्यालय लेकर आई है.

रिहायशी इलाकों में दिखा सांभर

बता दें कि सांभर की प्रजाति धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है, लेकिन चंबा जिला में सांभर का होना वन विभाग के साथ साथ आम लोगों के लिए भी अच्छी बात है. क्योंकि ये जानवर अब धीरे-धीरे लुप्त होते जा रहे हैं. हालांकि सांभर को देखकर लोग भी काफी अचंभित हो गए, क्योंकि पहली बार चंबा जिला के साथ लगते रिहायशी इलाकों में इसे देखा गया है.

वीडियो

बता दें कि यह काफी दुर्लभ प्राणी है और पिछले काफी सालों से नहीं दिखाई दे रहा था, लेकिन चंबा जिला में अचानक यह जानवर देखना अपने आपमें अचंभा है. इससे इस बात का पता जरूर लगता है कि अभी भी यह प्रजाति खत्म नहीं हुई है और पहाड़ों में पाई जाती है.

वन विभाग ने किया रेस्क्यू

वहीं, डीएफओ चंबा निशांत मंधोत्रा का कहना है कि सांभर को मंगलावर शाम के समय करियां से रेस्क्यू किया गया है. सांभर पूरी तरह से स्वस्थ है. हालांकि इसकी मेडिकल जांच की जा रही है और उसके बाद अभी विचार किया जा रहा है कि इसे चिड़ियाघर गोपालपुर भेजा जाए या जंगल में दोबारा से छोड़ दें. इस पर मंथन के बाद ही फैसला लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- लद्दाख के चादर ट्रैक पर -30 डिग्री में ट्रैकिंग कर सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक ने बनाया कीर्तिमान

Last Updated : Feb 10, 2021, 3:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.