ETV Bharat / city

चंबा-भरमौर NH पर हादसा, खाई में लुढ़की बस...15 यात्री घायल - सड़क हादसे में 15 यात्री घायल

चंबा-भरमौर नेशनल हाईवे पर सरई के समीप एक निजी बस 30 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं. घायलों को पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

चंबा-भरमौर NH पर हादसा
चंबा-भरमौर NH पर हादसा
author img

By

Published : Oct 10, 2021, 9:59 AM IST

Updated : Oct 10, 2021, 10:08 AM IST

चंबा: प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिला चंबा से सामने आया है. चंबा-भरमौर नेशनल हाईवे पर सरई के समीप एक निजी बस 30 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. बस में 40 लोग लोग सवार थे. हादसे में 15 लोगों के घायल होने की खबर है.

घायलों को पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार बस चंबा से भरमौर के लिए रवाना हुई थी, लेकिन जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर जाने के बाद सरई के पास अचानक बस अनियंत्रित होकर सड़क से 30 मीटर नीचे लुढ़क गई और एक घर से जा टकराई. हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं.

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. एसपी चंबा अरुल कुमार का कहना है कि चंबा-भरमौर मार्ग पर निजी बस सड़क किनारे गिरी है, जिसमें 40 लोग सवार थे. 15 लोग गंभीर रुप से घायल हुए, जबकि अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं. सबको मेडिकल कॉलेज चंबा में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है.

सड़क हादसा कैसे हुआ है, पुलिस गहनता के साथ जांच कर रही है. जो भी दोषी होगा उसे किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा. वहीं, दूसरी ओर डीसी चंबा दुनी चंद राणा का कहना है की मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: जेल सुधार की मिसाल बना हिमाचल, कैदी करते हैं 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई, अब जल्द सिल सकते स्कूल के यूनिफॉर्म

चंबा: प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिला चंबा से सामने आया है. चंबा-भरमौर नेशनल हाईवे पर सरई के समीप एक निजी बस 30 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. बस में 40 लोग लोग सवार थे. हादसे में 15 लोगों के घायल होने की खबर है.

घायलों को पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार बस चंबा से भरमौर के लिए रवाना हुई थी, लेकिन जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर जाने के बाद सरई के पास अचानक बस अनियंत्रित होकर सड़क से 30 मीटर नीचे लुढ़क गई और एक घर से जा टकराई. हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं.

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. एसपी चंबा अरुल कुमार का कहना है कि चंबा-भरमौर मार्ग पर निजी बस सड़क किनारे गिरी है, जिसमें 40 लोग सवार थे. 15 लोग गंभीर रुप से घायल हुए, जबकि अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं. सबको मेडिकल कॉलेज चंबा में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है.

सड़क हादसा कैसे हुआ है, पुलिस गहनता के साथ जांच कर रही है. जो भी दोषी होगा उसे किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा. वहीं, दूसरी ओर डीसी चंबा दुनी चंद राणा का कहना है की मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: जेल सुधार की मिसाल बना हिमाचल, कैदी करते हैं 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई, अब जल्द सिल सकते स्कूल के यूनिफॉर्म

Last Updated : Oct 10, 2021, 10:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.