ETV Bharat / city

नाबार्ड का 39वां स्थापना दिवस, चंबा में सियूला के किसानों ने सीखी कृषि की बारीकियां - chamba news

नाबार्ड के 39वें स्थापना दिवस पर जिला चंबा के विभिन्न क्षेत्रों में स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा किसानों और बागवानों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान जिला की सियूला पंचायत में किसानों और बागवानों को कृषि और बागवानी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई.

पौधारोपण
पौधारोपण करती स्वयं सहायता समूह की सदस्य.
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 9:02 PM IST

चंबा: प्रदेश की स्वयंसेवी संस्था स्पार्क ने रविवार को नाबार्ड के 39वें स्थापना दिवस पर किसानों और बागवानों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया. ग्राम पंचायत सियुला में आयोजित कार्यक्रम में 40 किसानों, बागवानों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई.

कार्यक्रम में नाबार्ड संस्था के जिला समन्वयक विपिन कश्यप भी मौजूद रहे. इस दौरान क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई. विपिन कश्यप ने बताया कि नाबार्ड के साथ मिलकर क्षेत्र में ग्रामीणों के सहयोग से जलागम परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिला है.

इस दौरान कृषि विशेषज्ञ मनीषा ठाकुर ने लोगों को उन्नत किस्म के बीजों की बजाई करने के लिये प्रेरित किया. मनीषा ठाकुर ने किसानों को उचित समय में उचित फसल लगाने सहित कृषि की बारीकियों के बारे में बताया.

कार्यक्रम में बागवानी विशेषज्ञ हींग राज भी मौजूद रहे, जिन्होंने बागवानों को सेब के पौधों के रख-रखाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पौधों में सही समय पर पानी, खाद, तौलिये, कटिंग करने से पौधा हमेशा स्वस्थ रहेगा. इस मौके पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने पौधा रोपण भी किया.

इसी के साथ ग्राम पंचायत सीयूला में नाबार्ड संस्था की ओर से भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्र के बागवानों, किसानों और खेतिहर मजदूरों ने भाग लिया. इस दौरान विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा किसानों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई. साथ ही किसानों को खेती-बाड़ी कर बे-मौसमी सब्जियों का उगाने के लिए भी प्रेरित किया गया. उन्हें बताया गया कि किसान किस तरह से उच्च किस्म के बीजों का प्रयोग कर अपने खेतों में पैदावार को किस आधार पर बढ़ा सकते हैं. इतना ही नहीं बागवानों को उच्च किस्म के सेब के पौधे लगाने के लिए भी विस्तार से जानकारी दी गई.

चंबा: प्रदेश की स्वयंसेवी संस्था स्पार्क ने रविवार को नाबार्ड के 39वें स्थापना दिवस पर किसानों और बागवानों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया. ग्राम पंचायत सियुला में आयोजित कार्यक्रम में 40 किसानों, बागवानों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई.

कार्यक्रम में नाबार्ड संस्था के जिला समन्वयक विपिन कश्यप भी मौजूद रहे. इस दौरान क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई. विपिन कश्यप ने बताया कि नाबार्ड के साथ मिलकर क्षेत्र में ग्रामीणों के सहयोग से जलागम परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिला है.

इस दौरान कृषि विशेषज्ञ मनीषा ठाकुर ने लोगों को उन्नत किस्म के बीजों की बजाई करने के लिये प्रेरित किया. मनीषा ठाकुर ने किसानों को उचित समय में उचित फसल लगाने सहित कृषि की बारीकियों के बारे में बताया.

कार्यक्रम में बागवानी विशेषज्ञ हींग राज भी मौजूद रहे, जिन्होंने बागवानों को सेब के पौधों के रख-रखाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पौधों में सही समय पर पानी, खाद, तौलिये, कटिंग करने से पौधा हमेशा स्वस्थ रहेगा. इस मौके पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने पौधा रोपण भी किया.

इसी के साथ ग्राम पंचायत सीयूला में नाबार्ड संस्था की ओर से भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्र के बागवानों, किसानों और खेतिहर मजदूरों ने भाग लिया. इस दौरान विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा किसानों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई. साथ ही किसानों को खेती-बाड़ी कर बे-मौसमी सब्जियों का उगाने के लिए भी प्रेरित किया गया. उन्हें बताया गया कि किसान किस तरह से उच्च किस्म के बीजों का प्रयोग कर अपने खेतों में पैदावार को किस आधार पर बढ़ा सकते हैं. इतना ही नहीं बागवानों को उच्च किस्म के सेब के पौधे लगाने के लिए भी विस्तार से जानकारी दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.