चंबा: गणतंत्र दिवस को लेकर चंबा पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है और इसी बीच बाहर से आने-जाने वाली गाड़ियों पर विशेष नजर रखी जाएगी. दरअसल चंबा जिला बहुत ही संवेदनशील क्षेत्र है और जम्मू कश्मीर के दो जिलों की सीमाओं से लगा हुआ है.
बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर दो पुलिस और दो होम गार्ड की टुकड़ियां सलामी लेंगी. साथ ही स्कूली बच्चों के भी प्लाटून परेड में शामिल होंगे. इसके अलावा पुलिस द्वारा जिला में विशेष पहरा रखा गया है.
चंबा के तीसा और किहार सेक्टर जम्मू कश्मीर के दो जिलों से सटे हुए हैं. हालांकि बॉर्डर एरिया में भारी बर्फबारी होने से परेशानी नहीं है, लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: अमेरिका में दिखाई जाएगी लाहौल के नवीन की शॉर्ट मूवी, महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर बनी है ये फिल्म
एडिशनल एसपी रमन शर्मा ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस पूर्री तरह से अलर्ट है, जिसके चलते हर गाड़ी की चेकिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को लेकर क्षेत्र के हर कोने-कोने में पैनी नजर रखी गई है.