चंबाः नशे की बुराई को खत्म करने के लिए शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ निषेध दिवस मनाया गया. जिला चंबा में भी इस मौके पर नशीले पदार्थ पैदा करने वाले पौधों को नष्ट करके यह दिन मनाया गया.
जिला चंबा के मुख्यालय पर भी कसाकड़ा मोहल्ला के पास पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव पंकज की अगुवाई में पुलिस की ओर से भांग के पौधों को नष्ट किया गया.
विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के मकसद से पुलिस और वन विभाग भी सामूहिक तौर पर अपना सक्रिय सहयोग देंगे. उन्होंने बताया कि अवैध तरीके से नशीले पदार्थ पैदा करने वाले पौधों की खेती को खत्म करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकायों का भी सहयोग लिया जाएगा.
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव ने यह भी बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 'लीगल सर्विसेज टू विक्टिम्स ऑफ ड्रग एब्यूज एंड इरेडिकेशन आफ ड्रग मेनेस स्कीम- 2015 शुरू की गई है. इस स्कीम के तहत बचाव को लेकर उठाए जाने वाले कदमों के अलावा नशा करने वाले व्यक्तियों के पुनर्वास को लेकर भी प्रयास किए जाते हैं.
उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि वे किसी भी प्रकार के नशे के सेवन से बचें और खुद की क्षमता को शिक्षा, खेल और कला में लगाएं. उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों के साथ हमेशा बातचीत करें और उनकी समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहे व पूरी गंभीरता बरतें.
ये भी पढ़ें- कोरोना काल में खाली हुई कोर्ट-कचहरियां! लोगों को मिल रही तारीख पर तारीख