चंबाः जिला चंबा में पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है. जिला चंबा के तीसा मार्ग पर गुनूनाला के पास पुलिस ने एक व्यक्ति को चरस सहित दबोचा है. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है. न्यायालय ने आरोपी को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है .
जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम गुनूनाला के पास गश्त पर थी. इस दौरान राजदीन निवासी सिमरा डाकघर टिकरीगढ़ तहसील चुराह गुनूनाला की तरफ आ रहा था. जैसे ही उसने पुलिस टीम को देखा तो घबरा गया. इस पर पुलिस टीम ने उससे पूछताछ की. युवक की तलाशी लेने पर उसके पास 750 ग्राम चरस बरामद की गई.
पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. रविवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. डीएसपी चंबा अजय कपूर ने बताया कि पुलिस टीम ने नाके के दौरान एक युवक की तलाशी लेने पर उससे 750 ग्रांम चरस बरामद हुई है. उन्होंने कहा पुलिस नशे की रोकथाम के लिए डटी हुई है.
ये भी पढ़ें- मोहित चावला बने शिमला के नए SP, बोले: महिलाओं की सुरक्षा रहेगी मुख्य प्राथमिकता
ये भी पढ़ें- अजय सोलंकी पर BJP का पलटवार, बोले: नाहन में विकास कार्यों को देख बौखलाहट में कांग्रेस