चंबा: हिमाचल प्रदेश सरकार बेहतर सड़क सुविधा देने की बात करती हो लेकिन सरकार के दावे खोखले साबित होते हुए दिखाई दे रहे हैं. चंबा जिला के अंतर्गत आने वाले सलूणी उपमंडल के सलूणी किहार मार्ग के खस्ताहाल है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है.
बता दें कि इस मार्ग पर जगह-जगह गड्डे पड़ने से कई बार गाड़ियों के पार्ट टूट रहे हैं जिसके चलते वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क की हालत खस्ता होने से परेशानी तब बढ़ जाती है जब कोई बीमार होता है या गर्भवती महिला होती है जिसे एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाना पड़ता है.
इस सड़क पर हर रोज सैकड़ों की संख्या में गाड़ियां सलूणी आती है, लेकिन प्रशासन इसकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा जिसकी वजह से लोगों को दिक्कतें पेश आ रही है.
लोगों ने कई बार सरकार और प्रशासन से सड़क ठीक करवाने को लेकर मांग भी की लेकिन इस समस्या का सरकार व प्रशासन ने समाधान नहीं किया. ऐसे में अब लोगों ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि इस मार्ग की हालत को सुधारा जाए ताकि सफर करना आसान हो सके.
वहीं, दूसरी ओर सलूणी के एसडीओ शैलेश राणा का कहना है कि इस मार्ग की मरम्मत को लेकर कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. इस मार्ग को बेहतर करने के लिए मेटलींग ओर टायरिंग की जाएगी ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े.
ये भी पढ़ें: भारत-चीन तनाव: भारतीय सेना के 20 शहीदों को नाहन में श्रद्धांजलि, चीन के खिलाफ नारेबाजी