ETV Bharat / city

निजी स्कूलों ने बढ़ाई टयूशन फीस, अभिभावकों ने डीसी से की ये मांग - Chamba Private School news

चंबा में शुक्रवार को अभिभावकों के प्रतिनिधिमंडल ने DC विवेक भाटिया से मुलाकात की और उन्हें निजी स्कूलों द्वारा टयूशन फीस बढ़ाने की समस्या से अवगत कराया. अभिभावकों का आरोप है कि निजी स्कूल के प्रबंधन द्वारा उनसे पूरी फीस एकमुश्त जमा करवाने की बात कही जा रही है.

chamba
चंबा
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 2:55 PM IST

चंबा: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण पहले से ही लोग परेशान हैं. ऐसे में अब निजी स्कूलों द्वारा बढ़ाई जा रही फीस को लेकर अभिभावको की परेशानी और बढ़ गई है. इस सिलसिले में शुक्रवार को अभिभावकों का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त विवेक भाटिया से मिला. साथ ही उन्होंने डीसी से मांग कि इस मामले में तुंरत कार्रवाई की जाए, ताकि अभिभावकों को लूट का शिकार न होना पड़े.

अभिभावक रंजीत सिंह ने बताया कि कोविड-19 के चलते लगभग चार माह से स्कूल बंद हैं, लेकिन निजी स्कूल प्रबंधन द्वारा फीस की मांग की जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निजी स्कूलों को ट्यूशन फीस लेने के निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन निजी स्कूल प्रबंधन अभिभावकों से मार्च से लेकर जुलाई तक की शुल्क मांग रहे हैं.

वीडियो

पांडव राम ने बताया कि स्कूल प्रबंधन के पास जब बच्चों के प्रमाण पत्र लेने के लिए जाते हैं तो उनको पूरी फीस एकमुश्त जमा करवाने की बात कही जा रही है. ऐसे में वो अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं.

बता दें कि प्राइवेट स्कूलों द्वारा जुलाई की फीस माह के अंत में ली जाती थी, लेकिन कुछ स्कूलों द्वारा अभिभावकों पर फीस को लेकर दवाब बनाया जा रहा है और 15 जुलाई तक पूरी शुल्क जमा करने की बात कही जा रही है. ऐसे में अभिभावकों ने जिला प्रशासन से पूरे मामले की तफ्तीश करके निजी स्कूल प्रबंधन पर लगाम लगाने की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें: पुलिस थाने में सूखे पेड़ के कारण दुर्घटना की संभावना, पुलिसकर्मियों ने नगर परिषद को लिखी चिट्ठी

चंबा: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण पहले से ही लोग परेशान हैं. ऐसे में अब निजी स्कूलों द्वारा बढ़ाई जा रही फीस को लेकर अभिभावको की परेशानी और बढ़ गई है. इस सिलसिले में शुक्रवार को अभिभावकों का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त विवेक भाटिया से मिला. साथ ही उन्होंने डीसी से मांग कि इस मामले में तुंरत कार्रवाई की जाए, ताकि अभिभावकों को लूट का शिकार न होना पड़े.

अभिभावक रंजीत सिंह ने बताया कि कोविड-19 के चलते लगभग चार माह से स्कूल बंद हैं, लेकिन निजी स्कूल प्रबंधन द्वारा फीस की मांग की जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निजी स्कूलों को ट्यूशन फीस लेने के निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन निजी स्कूल प्रबंधन अभिभावकों से मार्च से लेकर जुलाई तक की शुल्क मांग रहे हैं.

वीडियो

पांडव राम ने बताया कि स्कूल प्रबंधन के पास जब बच्चों के प्रमाण पत्र लेने के लिए जाते हैं तो उनको पूरी फीस एकमुश्त जमा करवाने की बात कही जा रही है. ऐसे में वो अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं.

बता दें कि प्राइवेट स्कूलों द्वारा जुलाई की फीस माह के अंत में ली जाती थी, लेकिन कुछ स्कूलों द्वारा अभिभावकों पर फीस को लेकर दवाब बनाया जा रहा है और 15 जुलाई तक पूरी शुल्क जमा करने की बात कही जा रही है. ऐसे में अभिभावकों ने जिला प्रशासन से पूरे मामले की तफ्तीश करके निजी स्कूल प्रबंधन पर लगाम लगाने की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें: पुलिस थाने में सूखे पेड़ के कारण दुर्घटना की संभावना, पुलिसकर्मियों ने नगर परिषद को लिखी चिट्ठी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.