ETV Bharat / city

इंटरनेशनल मिंजर फेस्ट के तीसरे दिन हॉकी में उड़ीसा और हरियाणा सामने, उड़ीसा ने 5-3 से दी शिकस्त - Etvbharat news

अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले में हॉकी प्रतियोगिता के दौरान उड़ीसा ने हरियाणा को हराया. हरियाणा की टीम के संघर्ष के बाद भी टीम को हार का सामना करना पड़ा.

हॉकी मैच गोल के लिए संघर्ष करते हुए खिलाड़ी
author img

By

Published : Jul 31, 2019, 4:53 AM IST

चंबा: जिला के अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के तीसरे दिन हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. मैच में उड़ीसा और हरियाणा के बीच मुकाबला खेला गया.

उड़ीसा और हरियाणा के बीच खेले गए मुकाबले में पहले हाफ के दौरान दोनों टीमें शून्य के बराबरी पर थीं, लेकिन दूसरे हाफ में उड़ीसा की टीम आक्रामक मूड में दिखी और पहले पांच मिनट में ही गोल दाग कर एक शून्य की बढ़त बना ली. मैच काफी रोमांचित रहा.

विडियो

हालांकि हरियाणा की टीम भी लगातार कोशिश करती दिखी, लेकिन कोई असर नहीं हुआ और हरियाणा की टीम गोल पर गोल करती रही लेकिन बीच में हरियाणा ने फिर वापसी की. वहीं, उड़ीसा की टीम ने दूसरे हाफ में हरियाणा को 5-3 से शिकस्त देकर जीत अपने नाम की.

बता दें कि सात दिवसीय मिंजर मेले का रविवार को विधिवत रूप से शुभारंभ हुआ. सांस्कृतिक संध्याओं में जहां देश और प्रदेश के कलाकार अपना हुनर दिखा रहे हैं वहीं खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी मैदान में खूब पसीना बहा रहे हैं.

ये भी पढ़ें - अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला: हॉकी में चंबा की खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, मंडी को दी 4-3 से शिकस्त

चंबा: जिला के अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के तीसरे दिन हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. मैच में उड़ीसा और हरियाणा के बीच मुकाबला खेला गया.

उड़ीसा और हरियाणा के बीच खेले गए मुकाबले में पहले हाफ के दौरान दोनों टीमें शून्य के बराबरी पर थीं, लेकिन दूसरे हाफ में उड़ीसा की टीम आक्रामक मूड में दिखी और पहले पांच मिनट में ही गोल दाग कर एक शून्य की बढ़त बना ली. मैच काफी रोमांचित रहा.

विडियो

हालांकि हरियाणा की टीम भी लगातार कोशिश करती दिखी, लेकिन कोई असर नहीं हुआ और हरियाणा की टीम गोल पर गोल करती रही लेकिन बीच में हरियाणा ने फिर वापसी की. वहीं, उड़ीसा की टीम ने दूसरे हाफ में हरियाणा को 5-3 से शिकस्त देकर जीत अपने नाम की.

बता दें कि सात दिवसीय मिंजर मेले का रविवार को विधिवत रूप से शुभारंभ हुआ. सांस्कृतिक संध्याओं में जहां देश और प्रदेश के कलाकार अपना हुनर दिखा रहे हैं वहीं खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी मैदान में खूब पसीना बहा रहे हैं.

ये भी पढ़ें - अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला: हॉकी में चंबा की खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, मंडी को दी 4-3 से शिकस्त

Intro:अन्तराष्ट्रीय मिंजर मेले के तीसरे दिन उड़ीसा ने हरियाणा को 5 . 3 से धोया , संघर्ष करती दिखी हरियाणा टीम लेकिन अंत में होना पड़ा पस्त ,

चंबा का अंतराष्ट्रीय मिंजर मेले का आज तीसरा दिन था जिसमे हॉकी टूर्नामेंट के दौरान ,आज का मैच काफी रोमांच भरा रहा , दो प्रदेशों की टीमें आमने सामने थी दोनों टीमें में जमकर कश्काश चलती रही ,उड़ीसा और हरियाणा के बीच चले मुकाबले के दौरान पहले हाल्फ में दोनों टीमें शुन्य के बराबरी पे छूती लेकिन दूसरा हाल्फ क्या शुरू हुआ उडीसा की टीम आक्रामक मूड में दिखी और पहले पांच मिनट में ही गोल दाग कर एक शुन्य की बढ़त बना ली Body:हालंकि हरियाणा की टीम भी लगातार प्रयास करती दिखी लेकिन कोई असर नहीं हुआ ,और हरियाणा की टीम गोल पे गोल खाती गई लेकिन बीच में हरियाणा ने वापसी की Conclusion:लेकिन उड़ीसा के होंसले देखने लायक थे उन्होंने दुसरे हाल्फ में हरियाणा को 5 ,3 से शिकस्त देकर जीत दर्ज की .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.