रामपुर: रामपुर उपमंडल के झाकड़ी थाना के तहत आने वाली सरपारा पंचायत में एक मंदबुद्वि नाबालिग के साथ दुराचार करने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि प्रेम सिंह नाम का युवक बीते 5 नवंबर को उसकी बेटी को बहला-फुसला कर जंगल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है. बता दें कि आरोपी युवक पीड़िता के गांव का ही रहने वाला है और पेंटर का काम करता है.
डीएसपी अभिमन्यु ने बताया कि पोक्सो एक्ट व आईपीसी की धारा 376 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने के लिए कई जगहों पर दबिश दी जा रही है.