ETV Bharat / city

लॉकडाउन: डलहौजी में प्रवासी मजदूरों को मिला काम, रोटी की चिंता से राहत

author img

By

Published : May 10, 2020, 8:58 PM IST

प्रदेश सरकार द्वारा कुछ जरूरी कामों को शुरू करने की अनुमति प्रदान करने के बाद बनीखेत-डलहौजी मार्ग पर टारिंग का कार्य शुरू हुआ है. इससे प्रवासी मजदूरों को काम मिल गया है. काम मिलने से उन्हें खाने-पीने की चिंता से राहत मिली है. मजदूरों ने इसके लिए प्रशासन और सरकार का धन्यवाद किया है.

migrant laborers happy to get work in dalhousie
chamba migrant labor get work

चंबा/डलहौजीः पूरे देश भर में लॉकडाउन के चलते प्रवासी मजदूर पैदल ही अपने घरों को जा रहे हैं. उनके पास खाने तक के लिए पैसे नहीं है, लेकिन जिला चंबा के डलहौजी में प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिलने के बाद उनकी खुशी देखने लायक ही बन रही है.

छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड से करीब 120 मजदूर डलहौजी के बाथरी में कार्य कर रहे थे, लेकिन लॉकडाउन होने के बाद अपने परिवारों के साथ अपने कमरों में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा. करीब डेढ़ महीने से जैसे-तैसे इन लोगों ने अपने परिवार के खाने की व्यवस्था की, लेकिन यह प्रवासी मजदूर घर नहीं गए. इसी उम्मीद के साथ यहां बैठे रहे कि उन्हें काम जरूर मिलेगा.

वीडियो.

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कुछ जरूरी कामों को शुरू करने की अनुमति प्रदान करने के बाद जैसे ही बनीखेत-डलहौजी मार्ग पर टारिंग का कार्य शुरू हुआ तो ठेकेदार ने इन मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करवाया.

काम मिलने के बाद मजदूरों को राहत मिली है. अब घर जाने की चिंता कम हो गई है. काम मिलने पर मजदूर काम में डट गए हैं. अब इन्हें अपने परिवार की खाने-पीने की चिंता से राहत मिल गई है. प्रवासी मजदूरों ने इसके लिए प्रदेश सरकार का धन्यवाद भी किया है.

मजदूरों का कहना है कि वे काम करने के लिए बाथरी में आए थे, लेकिन डेढ़ महीने से लॉकडाउन के चलते अपने कमरों में रहना पड़ा. हालांकि प्रशासन ने हमारी सहायता की, लेकिन परिवार और रोजगार को लेकर चिंता सता रही थी.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा काम शुरू करने के बाद रोजगार मिल गया है, जिससे अब अपने परिवार के खाने-पीने की चिंता बिल्कुल नहीं है. इसको लेकर प्रदेश सरकार का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने ठेकेदार के माध्यम से रोजगार मुहैया करवाया है.

वहीं, लोकनिर्माण विभाग के एसडीओ डलहौजी रविंद्र सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा काम शुरू करने के आदेश जारी किए गए हैं और ब्लेक टॉपिंग के कार्य में काफी प्रवासी मजदूर काम कर रहें है. उन्होंने कहा कि इन प्रवासी मजदूरों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

लॉकडाउन में राशन उपलब्ध करवाया गया था और अब काम शुरू होने पर यह काफी खुश हैं. साथ ही, इन्हें सामाजिक दूरी के बारे में बताया गया है और मजदूरों के रहने के स्थान को भी बार-बार सेनिटाइज किया जाता है.

ये भी पढ़ें- 31 मई से पहले मनरेगा कामगारों के पंजीकरण के आदेश, विकासखंड अधिकारियों को पत्र प्रेषित

चंबा/डलहौजीः पूरे देश भर में लॉकडाउन के चलते प्रवासी मजदूर पैदल ही अपने घरों को जा रहे हैं. उनके पास खाने तक के लिए पैसे नहीं है, लेकिन जिला चंबा के डलहौजी में प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिलने के बाद उनकी खुशी देखने लायक ही बन रही है.

छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड से करीब 120 मजदूर डलहौजी के बाथरी में कार्य कर रहे थे, लेकिन लॉकडाउन होने के बाद अपने परिवारों के साथ अपने कमरों में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा. करीब डेढ़ महीने से जैसे-तैसे इन लोगों ने अपने परिवार के खाने की व्यवस्था की, लेकिन यह प्रवासी मजदूर घर नहीं गए. इसी उम्मीद के साथ यहां बैठे रहे कि उन्हें काम जरूर मिलेगा.

वीडियो.

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कुछ जरूरी कामों को शुरू करने की अनुमति प्रदान करने के बाद जैसे ही बनीखेत-डलहौजी मार्ग पर टारिंग का कार्य शुरू हुआ तो ठेकेदार ने इन मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करवाया.

काम मिलने के बाद मजदूरों को राहत मिली है. अब घर जाने की चिंता कम हो गई है. काम मिलने पर मजदूर काम में डट गए हैं. अब इन्हें अपने परिवार की खाने-पीने की चिंता से राहत मिल गई है. प्रवासी मजदूरों ने इसके लिए प्रदेश सरकार का धन्यवाद भी किया है.

मजदूरों का कहना है कि वे काम करने के लिए बाथरी में आए थे, लेकिन डेढ़ महीने से लॉकडाउन के चलते अपने कमरों में रहना पड़ा. हालांकि प्रशासन ने हमारी सहायता की, लेकिन परिवार और रोजगार को लेकर चिंता सता रही थी.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा काम शुरू करने के बाद रोजगार मिल गया है, जिससे अब अपने परिवार के खाने-पीने की चिंता बिल्कुल नहीं है. इसको लेकर प्रदेश सरकार का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने ठेकेदार के माध्यम से रोजगार मुहैया करवाया है.

वहीं, लोकनिर्माण विभाग के एसडीओ डलहौजी रविंद्र सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा काम शुरू करने के आदेश जारी किए गए हैं और ब्लेक टॉपिंग के कार्य में काफी प्रवासी मजदूर काम कर रहें है. उन्होंने कहा कि इन प्रवासी मजदूरों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

लॉकडाउन में राशन उपलब्ध करवाया गया था और अब काम शुरू होने पर यह काफी खुश हैं. साथ ही, इन्हें सामाजिक दूरी के बारे में बताया गया है और मजदूरों के रहने के स्थान को भी बार-बार सेनिटाइज किया जाता है.

ये भी पढ़ें- 31 मई से पहले मनरेगा कामगारों के पंजीकरण के आदेश, विकासखंड अधिकारियों को पत्र प्रेषित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.