ETV Bharat / city

चंबा के चांजू में जब पहाड़ से टूटने लगे पत्थर.... मंजर देख लोगों की निकली चीख-पुकार - चंबा प्रशासन

चंबा के चांजू क्षेत्र में लैंडस्लाइड से लागों में डर का माहौल है. यहां पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर टूट कर गिरे हैं. गनीमत ये रही कि इन पत्थरों से जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. वहीं, जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर अलर्ट जारी किया है.

चंबा में लैंडस्लाइड
चंबा में लैंडस्लाइड
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 6:37 PM IST

चंबा: जिला चंबा के तहत आने वाले चांजू क्षेत्र में पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर टूट कर नीचे की तरफ को आ गए. जिसकी बाद लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिला है. बता दें कि इन पत्थरों से कोई नुकसान तो नहीं हुआ है, लेकिन लोगों में डर जरूर बन गया है.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पिछले 36 घंटों से लगातार भारी बारिश हो रही है. इसके बाद से लैंडस्लाइड और पहाड़ से पत्थरों के गिरने का सिलसिला भी जारी है. इसी के चलते आज जिला चंबा के चांजू में भी पहाड़ से पत्थर गिरे जिसे देखकर लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे. वहीं, जिला प्रशासन ने चंबा में एहतियात के तौर पर अलर्ट जारी किया है.

वीडियो.

चंबा जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि लोग एहतियात बरतें और नदी नालों का रुख ना करें. खासकर पहाड़ी इलाकों में लोग अपने घरों से बाहर ना निकले क्योंकि पहाड़ों से भी लगातार लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं. जिसकी वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. लोगों को भी नुकसान झेलना पड़ सकता है. ऐसे में लोग एहतियात बरतें और सुरक्षित रहें.

भूस्खलन की घटना हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में हो रही है जिसके चलते लोगों में डर का माहौल देखने को मिल रहा है. वहीं, दूसरी ओर प्रशासन भी सभी से एहतियात बरतने की लगातार अपील कर रहा है. जिला चंबा के अलावा सिरमौर से दिल दहलाने वाला मंजर सामने आया है. यहां नेशनल हाईवे-707 पर भारी भूस्खलन हुआ है. कालीढांक और बड़वास के पास पहाड़ी दरकने से सड़क का नामोनिशान नहीं रहा.

गनीमत रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. वहीं, शिमला-करसोग मुख्य मार्ग पर चामुनाला के पास भी भारी भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन के चलते सड़क पर आवाजाही बाधित हुई. पत्थर और मलबा आने की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. वहीं, आवाजाही ठप होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई.

पढ़ें- सिरमौर: NH-707 पर भारी भूस्खलन, सड़क का एक हिस्सा खाई में तब्दील

चंबा: जिला चंबा के तहत आने वाले चांजू क्षेत्र में पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर टूट कर नीचे की तरफ को आ गए. जिसकी बाद लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिला है. बता दें कि इन पत्थरों से कोई नुकसान तो नहीं हुआ है, लेकिन लोगों में डर जरूर बन गया है.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पिछले 36 घंटों से लगातार भारी बारिश हो रही है. इसके बाद से लैंडस्लाइड और पहाड़ से पत्थरों के गिरने का सिलसिला भी जारी है. इसी के चलते आज जिला चंबा के चांजू में भी पहाड़ से पत्थर गिरे जिसे देखकर लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे. वहीं, जिला प्रशासन ने चंबा में एहतियात के तौर पर अलर्ट जारी किया है.

वीडियो.

चंबा जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि लोग एहतियात बरतें और नदी नालों का रुख ना करें. खासकर पहाड़ी इलाकों में लोग अपने घरों से बाहर ना निकले क्योंकि पहाड़ों से भी लगातार लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं. जिसकी वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. लोगों को भी नुकसान झेलना पड़ सकता है. ऐसे में लोग एहतियात बरतें और सुरक्षित रहें.

भूस्खलन की घटना हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में हो रही है जिसके चलते लोगों में डर का माहौल देखने को मिल रहा है. वहीं, दूसरी ओर प्रशासन भी सभी से एहतियात बरतने की लगातार अपील कर रहा है. जिला चंबा के अलावा सिरमौर से दिल दहलाने वाला मंजर सामने आया है. यहां नेशनल हाईवे-707 पर भारी भूस्खलन हुआ है. कालीढांक और बड़वास के पास पहाड़ी दरकने से सड़क का नामोनिशान नहीं रहा.

गनीमत रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. वहीं, शिमला-करसोग मुख्य मार्ग पर चामुनाला के पास भी भारी भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन के चलते सड़क पर आवाजाही बाधित हुई. पत्थर और मलबा आने की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. वहीं, आवाजाही ठप होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई.

पढ़ें- सिरमौर: NH-707 पर भारी भूस्खलन, सड़क का एक हिस्सा खाई में तब्दील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.