ETV Bharat / city

भटियात में शहरी विकास मंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं, बेटी है अनमोल के तहत 'लाडलियों' की करवाई FD - शहरी विकास मंत्री

चंबा के भटियात में जनमंच कार्यक्रम लोगों की समस्याएं सुनी गई. कार्यक्रम में शिकायतों व मांगों 267 आवेदन आए. ज्यादातर मौके पर ही हल कर दी गई व अन्य को हल के लिये सम्बन्धित विभागों को भेज दिया गया है.

image
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 7:30 PM IST

चंबाः प्रदेश के लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए हिमाचल सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम जनमंच रविवार को भटियात में आयोजन हुआ. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ककीरा में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने की.

वीडियो रिपोर्ट
इस जनमंच कार्यक्रम में ग्राम पंचायत नैनीखड्ड, तुन्नुहट्टी, चलामा, तारागढ़, गड़ाना होबार, खडे़ड़ा व कुड़ी के लोगों ने अपनी समस्या व शिकायतें जनप्रतिनिधियों के सामने रखी.


कार्यक्रम में शिकायतों व मांगों 267 आवेदन आए. सरकार अनुसार ज्यादातर मौके पर ही हल कर दी गई व अन्य को हल के लिये सम्बन्धित विभागों को भेज दिया गया है. इससे पहले आयोजित पूर्व जनमंच कार्यक्रमों में भी 356 आवेदन आए थे, जिन्हें मौके पर ही निपटाया गया था.
इस मौके पर सरवीण चौधरी ने अधिकारियों को जनमंच में प्राप्त होने वाली शिकायतों को समय पर हल करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और इसके माध्यम से नागरिक केन्द्रित सेवाएं भी प्रदान की जा रही हैं.


सरवीण चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों का संतुलित विकास सुनिश्चित किया जा रहा है. प्रदेश सरकार ने केन्द्र सरकार से हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं की स्वीकृति हासिल करने की बात भी कही.
बता दें कि कार्यक्रम में पौधारोपण भी किया गया. वहीं, विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की योजनाओं से जुड़ी जानकारी के लिये सहायता प्रदर्शनी व स्टॉल भी लगाए गए थे. कार्यक्रम में लगे स्वास्थ्य जांच शिविर में 224 लोगों ने स्वास्थ्य जांच भी करवाई. इस अवसर पर लाभार्थियों को बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत 10-10 हजार रुपये की एफडी, गृहणी सुविधा योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन भी बांटे गए.

ये भी पढ़े- धारा-118 पर हिमाचल में सियासी घमासान, BJP प्रदेशाध्यक्ष सत्ती ने कांग्रेस के आरोपों पर किया पलटवार

चंबाः प्रदेश के लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए हिमाचल सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम जनमंच रविवार को भटियात में आयोजन हुआ. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ककीरा में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने की.

वीडियो रिपोर्ट
इस जनमंच कार्यक्रम में ग्राम पंचायत नैनीखड्ड, तुन्नुहट्टी, चलामा, तारागढ़, गड़ाना होबार, खडे़ड़ा व कुड़ी के लोगों ने अपनी समस्या व शिकायतें जनप्रतिनिधियों के सामने रखी.


कार्यक्रम में शिकायतों व मांगों 267 आवेदन आए. सरकार अनुसार ज्यादातर मौके पर ही हल कर दी गई व अन्य को हल के लिये सम्बन्धित विभागों को भेज दिया गया है. इससे पहले आयोजित पूर्व जनमंच कार्यक्रमों में भी 356 आवेदन आए थे, जिन्हें मौके पर ही निपटाया गया था.
इस मौके पर सरवीण चौधरी ने अधिकारियों को जनमंच में प्राप्त होने वाली शिकायतों को समय पर हल करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और इसके माध्यम से नागरिक केन्द्रित सेवाएं भी प्रदान की जा रही हैं.


सरवीण चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों का संतुलित विकास सुनिश्चित किया जा रहा है. प्रदेश सरकार ने केन्द्र सरकार से हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं की स्वीकृति हासिल करने की बात भी कही.
बता दें कि कार्यक्रम में पौधारोपण भी किया गया. वहीं, विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की योजनाओं से जुड़ी जानकारी के लिये सहायता प्रदर्शनी व स्टॉल भी लगाए गए थे. कार्यक्रम में लगे स्वास्थ्य जांच शिविर में 224 लोगों ने स्वास्थ्य जांच भी करवाई. इस अवसर पर लाभार्थियों को बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत 10-10 हजार रुपये की एफडी, गृहणी सुविधा योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन भी बांटे गए.

ये भी पढ़े- धारा-118 पर हिमाचल में सियासी घमासान, BJP प्रदेशाध्यक्ष सत्ती ने कांग्रेस के आरोपों पर किया पलटवार

Intro:अजय शर्मा, चंबा
जिला चंबा में विधानसभा क्षेत्र भटियात के तहत आज ग्राम पंचायत ककीरा कस्बा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, ककीरा में जनमंच कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीण चौधरी ने की।
इस जनमंच कार्यक्रम में ग्राम पंचायत नैनीखड्ड, तुन्नुहट्टी, चलामा, तारागढ़, गड़ाना होबार, खडे़ड़ा व कुड़ी के लोग लाभान्वित हुये।
जनमंच कार्यक्रम में शिकायतों व मांगों 267 आवेदन प्राप्त हुये, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया तथा अन्य को समाधान के लिये सम्बन्धित विभागों को भेज दिया गया। इससे पहले आयोजित पूर्व जनमंच कार्यक्रमों में भी 356 आवेदन प्राप्त हुये थे जिन्हें मौके पर ही निपटाया गया था।
जनमंच कार्यक्रम में विभिन्न तरह के 38 प्रमाण पत्र भी बनाये गये।इस अवसर पर विभिन्न तरह के 38 प्रमाण पत्र भी बनाये गये। इस अवसर पर लगाये गये स्वास्थ्य जांच शिविर में 224 लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई। 43 लोगों के रक्त की जांच की गई। इस अवसर पर 25 लोगों के आधार कार्ड बनाये गये तथा 14 लोगों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किये गये।Body: इस अवसर पर सरवीण चौधरी ने अधिकारियों को जनमंच में प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित व समयबद्ध समाधान करने के निर्देश दिये गये।
उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का समयबद्ध निपटारा किसी भी संवेनशील शासन के लिये अति आवश्यक है, इसलिये प्रदेश सरकार ने जनमंच कार्यक्रम आरंभ किया है।
जनमंच कार्यक्रम सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और इसके माध्यम से नागरिक केन्द्रित सेवायें भी प्रदान की जा रही हैं। जनमंच में अनेक प्रकार के प्रमाण पत्र तथा विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित दस्तावेजी कार्य भी पूर्ण किये जाते हैं।
सरवीण चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों का संतुलित विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। केन्द्र सरकार के साथ मधुर सम्बन्धों और बेहतर तालमेल से राज्य सरकार, केन्द्र सरकार से हजारों करोड़ रुपये की वृहद परियोजनाओं की सैद्धान्तिक स्वीकृति प्राप्त करने में सफल हुये हैं।
इस अवसर पर 30 लाभार्थियों को बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत 10-10 हजार रुपये की एफडी प्रदान की गई। शहरी विकास मंत्री ने 08 पंचायतों के 73 लाभार्थियों को गृहणी सुविधा योजना के तहत निःशुल्क गैस कुनैक्शन भी प्रदान किये। इस मौके पर उन्होंने पौधारोपण भी किया।Conclusion:जनमंच में विधायक विक्रम सिंह जरयाल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा क्षेत्र के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदेश सरकार की योजनाओं से सम्बन्धित जानकारी देने के लिये विभागीय सहायता डेस्क, प्रदर्शनी व स्टॉल भी स्थापित किये गये।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.