ETV Bharat / city

डलहौजी में जनमंच कार्यक्रम: स्वास्थ्य मंत्री के सामने रखी गई 40 समस्याएं, अधिकांश का मौके पर निपटारा - डलहौजी जनमंच कार्यक्रम

चंबा के डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुंडला में 25वें जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया (JAN MANCH PROGRAM ORGANIZED IN DALHOUSIE) गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्री राजीव सैजल द्वारा की गई. इस दौरान लगभग लोगों द्वारा 40 समस्याएं और 25 मांगे स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष उठाई गई. जिन्में से अधिकांश जनसमस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया.

JAN MANCH PROGRAM ORGANIZED IN DALHOUSIE
डलहौजी में जनमंच कार्यक्रम
author img

By

Published : Apr 3, 2022, 4:57 PM IST

चंबा: जिला चंबा के डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुंडला में 25वें जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया (JAN MANCH PROGRAM ORGANIZED IN DALHOUSIE) गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्री राजीव सैजल द्वारा की गई. इस दौरान अधिकांश जनसमस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया और शेष बची अन्य समस्याओं के जल्द निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए.

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने जनमंच की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सलूणी ब्लॉक में पहले प्री जनमंच का आयोजन किया (JAN MANCH PROGRAM IN CHAMBA) गया. जिसमें कई लोगों ने अपनी समस्याएं रखी. इसी के चलते ब्याणा, मंजीर, सिंगाधार, सुडंला, मांझली, लिग्गा, ठाकरीमठ्ठी, पुखरी, स्यूला, दिघाई पंचायत की समस्याओं के निपटारे के लिए सुडंला में जनमंच कार्यक्रम रखा गया. जिसमें करीब 300 लोगों ने भाग लिया.

डलहौजी में जनमंच कार्यक्रम

जनमंच के दौरान लगभग लोगों की 40 समस्याएं, 25 मांगे स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष उठाई गई. जिनमें कई समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया (RAJIV SAIZAL IN JAN MANCH PROGRAM) गया. शेष बची अन्य समस्याओं के जल्द निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए. जनमंच में मंत्री ने गृहिणी योजना के तहत गैस कनेक्शन वितरित किए गए और 'बेटी है अनमोल' की एफडी भी वितरित की.

मंत्री ने कहा कि प्रदेश का 25वां जनमंच कार्यक्रम आयोजिक किया गया है. जिसमें लोगों की घर-द्वार पर ही शिकायतों का निवारण किया गया है. उन्होंने कहा कि आज भी कई शिकायतें आई थी जिसका तुरंत समाधान किया गया है. वहीं कुछ शिकायतें संबंधित विभाग को दी गई है. इस तरह जनमंच की अपनी खूबसूरती है जो लोगों को न्याय दिलाती है.

ये भी पढ़ें: JAN MANCH IN KINNAUR: जनमंच में अधिकारी तो पहुंचे, लेकिन जनता नहीं

चंबा: जिला चंबा के डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुंडला में 25वें जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया (JAN MANCH PROGRAM ORGANIZED IN DALHOUSIE) गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्री राजीव सैजल द्वारा की गई. इस दौरान अधिकांश जनसमस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया और शेष बची अन्य समस्याओं के जल्द निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए.

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने जनमंच की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सलूणी ब्लॉक में पहले प्री जनमंच का आयोजन किया (JAN MANCH PROGRAM IN CHAMBA) गया. जिसमें कई लोगों ने अपनी समस्याएं रखी. इसी के चलते ब्याणा, मंजीर, सिंगाधार, सुडंला, मांझली, लिग्गा, ठाकरीमठ्ठी, पुखरी, स्यूला, दिघाई पंचायत की समस्याओं के निपटारे के लिए सुडंला में जनमंच कार्यक्रम रखा गया. जिसमें करीब 300 लोगों ने भाग लिया.

डलहौजी में जनमंच कार्यक्रम

जनमंच के दौरान लगभग लोगों की 40 समस्याएं, 25 मांगे स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष उठाई गई. जिनमें कई समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया (RAJIV SAIZAL IN JAN MANCH PROGRAM) गया. शेष बची अन्य समस्याओं के जल्द निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए. जनमंच में मंत्री ने गृहिणी योजना के तहत गैस कनेक्शन वितरित किए गए और 'बेटी है अनमोल' की एफडी भी वितरित की.

मंत्री ने कहा कि प्रदेश का 25वां जनमंच कार्यक्रम आयोजिक किया गया है. जिसमें लोगों की घर-द्वार पर ही शिकायतों का निवारण किया गया है. उन्होंने कहा कि आज भी कई शिकायतें आई थी जिसका तुरंत समाधान किया गया है. वहीं कुछ शिकायतें संबंधित विभाग को दी गई है. इस तरह जनमंच की अपनी खूबसूरती है जो लोगों को न्याय दिलाती है.

ये भी पढ़ें: JAN MANCH IN KINNAUR: जनमंच में अधिकारी तो पहुंचे, लेकिन जनता नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.