चंबाः प्रदेश सरकार की ओर से चंबा के युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा. चंबा जिला के राजपुरा में 22 करोड़ की लागत से इस स्टेडियम का निर्माण करवाने के लिए सरकार ने 22 करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं, जिसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
इसके लिए चंबा के लोकनिर्माण विभाग के एक्सईन जीत सिंह ठाकुर ने कुछ महीने पहले सरकार को इंडोर स्टेडियम के लिए डीपीआर बनाकर भेजी थी, जिसके बाद सरकार ने चंबा जिला के युवा खिलाड़ियों व अन्य कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए इस इंडोर स्टेडियम का उपयोग किया जा सकता है.
बता दें कि इस इंडोर स्टेडियम का निर्माण होने के बाद चंबा जिला के युवाओं को इंडोर स्टेडियम में वो तमाम सुवधाए मिल पाएंगी, जिन्हें पाने के लिए चंबा के युवाओं को हमेशा अन्य जिलों का रुख करना पड़ता था.
इंडोर स्टेडियम के बनने से चंबा के युवा इस स्टेडियम का सहारा लेकर यहां से जिला का नाम प्रदेश सहित देश में रोशन कर सकते हैं. इंडोर स्टेडियम सुविधाओं से लेस होगा जहां करीब तीन सौ के आसपास दर्शकों के मैच देखने की व्यवस्था होगी और साथ ही नया मीटिंग हाल बनाया जाएगा, जिससे विभिन्न मीटिंग का आयोजन किया जा सकेगा.
चंबा के एक्सईन जीत सिंह ठाकुर का कहना है की जिला के राजपूरा में इंडोर स्टेडियम के लिए सरकार ने करीब 22 करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं. यहां लोगों को चंबा जिला में इंडोर स्टेडियम की सुविधा मिल पाएगी. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जो जल्द बनकर तैयार होगा और चंबा के लोगों को इसका लाभ मिल पाएगा.
ये भी पढ़ें- कला के क्षेत्र में अपनी खास पहचान बनाए हुई हैं कांगड़ा पेंटिंग्स, फूल-पत्तियों से बनाए जाते हैं रंग