ETV Bharat / city

चंबा में 8 करोड़ की लागत से बनेगा इंडोर स्टेडियम, खिलाड़ियों को मिलेंगी बेहतरीन सुविधाएं - Indoor Stadium will be built in Chamba

खेल मंत्री राकेश पठानिया ने चंबा जिले ये युवाओं को इंडोर स्टेडियम की सौगात दी है. करीब 8 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले स्टेडियम में टेबल टेनिस. लॉन टेनिस, कबड्डी, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल के अलावा कई तरह के खेल की सुविधाएं खिलाड़ियों को मिलेंगी. खेल मंत्री का कहना है कि युवाओं में खेल के प्रति रूझान पैदा करने के लिए प्रदेश के अन्य जिलों में भी इंडोर स्टेडियम का निर्माण प्रदेश सरकार कराएगी.

Indoor stadium being built in Chamba district at a cost of 2 crore
चंबा बनेगा इंडोर स्टेडियम.
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 10:27 AM IST

Updated : Oct 20, 2020, 10:36 AM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश के वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया चंबा जिला के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने चंबा जिले को एक इंडोर स्टेडियम की सौगात दी है. प्रेस वार्ता के दौरान खेल मंत्री ने कहा कि इंडोर स्टेडियम के लिए पहले 2 करोड़ स्वीकृत हुए थे. इंडोर स्टेडियम के निर्माण के लिए सरकार ने और एक करोड़ का बजट रिलीज किया है. स्टेडियम के निर्माण में कुल 8 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

इंडोर स्टेडियम बनने से यहां के युवा खिलाड़ियों को काफी लाभ मिलेगा. स्टेडियम में टेबल टेनिस. लॉन टेनिस, कबड्डी, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल के अलावा कई तरह के खेल की सुविधाएं खिलाड़ियों को मिलेंगी. जिससे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखार सकेंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

स्टेडियम में प्रशंसकों की बैठने की क्षमता 22 सौ के करीब होगी और यह पहली बार होगा कि इतने बड़े इंडोर स्टेडियम की शुरुआत चंबा जिले से हो रही है. इसके बाद धीरे-धीरे हिमाचल प्रदेश के अन्य 11 जिलों में भी सरकार युवा खिलाड़ियों को सुविधाएं मुहैया कराएगी. हमारा यह प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्र में छुपी प्रतिभाओं को कैसे बाहर निकाला है. उनके लिए बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध करवाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. चंबा जिले में इंडोर स्टेडियम बनने से यहां के युवाओं को काफी लाभ मिलेगा और देश सहित प्रदेश का नाम रोशन कर पाएंगे.

जाहिर सी बात है कि सरकार युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम चलाती है. उन कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रखना सरकार का मुख्य मकसद है. यही वजह है कि अब सरकार ने पहल करते हुए चंबा जिले से इंडोर स्टेडियम की शुरुआत की है और जल्द ही स्टेडियम बनकर तैयार होगा. वन एवं खेल मंत्री ने कहा कि इस स्टेडियम को 1 साल में बनकर तैयार करवाया जाएगा ताकि युवाओं को जल्द इसकी सुविधा मिल सके.

चंबा: हिमाचल प्रदेश के वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया चंबा जिला के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने चंबा जिले को एक इंडोर स्टेडियम की सौगात दी है. प्रेस वार्ता के दौरान खेल मंत्री ने कहा कि इंडोर स्टेडियम के लिए पहले 2 करोड़ स्वीकृत हुए थे. इंडोर स्टेडियम के निर्माण के लिए सरकार ने और एक करोड़ का बजट रिलीज किया है. स्टेडियम के निर्माण में कुल 8 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

इंडोर स्टेडियम बनने से यहां के युवा खिलाड़ियों को काफी लाभ मिलेगा. स्टेडियम में टेबल टेनिस. लॉन टेनिस, कबड्डी, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल के अलावा कई तरह के खेल की सुविधाएं खिलाड़ियों को मिलेंगी. जिससे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखार सकेंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

स्टेडियम में प्रशंसकों की बैठने की क्षमता 22 सौ के करीब होगी और यह पहली बार होगा कि इतने बड़े इंडोर स्टेडियम की शुरुआत चंबा जिले से हो रही है. इसके बाद धीरे-धीरे हिमाचल प्रदेश के अन्य 11 जिलों में भी सरकार युवा खिलाड़ियों को सुविधाएं मुहैया कराएगी. हमारा यह प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्र में छुपी प्रतिभाओं को कैसे बाहर निकाला है. उनके लिए बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध करवाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. चंबा जिले में इंडोर स्टेडियम बनने से यहां के युवाओं को काफी लाभ मिलेगा और देश सहित प्रदेश का नाम रोशन कर पाएंगे.

जाहिर सी बात है कि सरकार युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम चलाती है. उन कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रखना सरकार का मुख्य मकसद है. यही वजह है कि अब सरकार ने पहल करते हुए चंबा जिले से इंडोर स्टेडियम की शुरुआत की है और जल्द ही स्टेडियम बनकर तैयार होगा. वन एवं खेल मंत्री ने कहा कि इस स्टेडियम को 1 साल में बनकर तैयार करवाया जाएगा ताकि युवाओं को जल्द इसकी सुविधा मिल सके.

Last Updated : Oct 20, 2020, 10:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.