ETV Bharat / city

चंबा में बर्फबारी से जन-जीवन अस्त-व्यस्त, शेष दुनिया से कटे जनजातीय क्षेत्र - चंबा में बर्फबारी न्यूज

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते बिगड़े मौसम के मिजाज ने जिले के जनजातीय क्षेत्रों में सफेद सुनामी ला दी है. क्षेत्रों में सुबह से ही रूक-रूक कर हिमपात हो रहा था, लेकिन शाम को अचानक हिमपात की रफ्तार बढ़ गई. जिससे दोनों क्षेत्रों का संपर्क शेष दुनिया से कट गया है.

heavy snowfall in chamba
बर्फबारी
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 11:36 PM IST

चंबा: पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते बिगड़े मौसम के मिजाज ने जिले के जनजातीय क्षेत्रों में सफेद सुनामी ला दी है. क्षेत्रों में सुबह से ही रूक-रूक कर हिमपात हो रहा था, लेकिन शाम को अचानक हिमपात की रफ्तार बढ़ गई. जिससे दोनों क्षेत्रों का संपर्क शेष दुनिया से कट गया है.

बता दें कि जनजातीय क्षेत्र भरमौर और पांगी में हिमपात होने से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था बंद हो गई है. साथ ही जिला के निचले इलाकों में बारिश का दौर जारी है, जिससे जन जीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है.

वीडियो

मिली जानकारी के अनुसार जिला में बुधवार को मौसम ने करवट बदलली थी और दिनभर सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए थे. वहीं, गुरूवार को आसमान में काले बादल छाए रहे और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू रहा. ऐेसे में पूरा जिला शीतलहर की चपेट में आ गया है.

जनजातीय क्षेत्र पांगी के अलावा भरमौर सहित जिला के अन्य दुर्गम क्षेत्रों में गिरी बर्फ से लोग घरों में कैद हो गए हैं. मंडल मुख्यालय भरमौर में देर शाम तक एक फुट और पांगी के किलाड़ में दो फुट बर्फ गिरने की सूचना मिली है, जबकि जनजातीय क्षेत्रों के उंचाई पर बसे गांवों में भारी हिमपात होने की खबर है.

बता दें कि भारी बर्फबारी से गुरूवार को उपमंडल भरमौर का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है. इसके अलवा बर्फबारी से खड़ामुख और चंबा-जोत मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रही. ऐसे में लोकनिर्माण विभाग के कर्मियों द्वारा बताया गया कि लोगों के लिए मार्ग तभी बहाल किया जाएगा, तब बर्फ पिघलेगी.

चंबा: पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते बिगड़े मौसम के मिजाज ने जिले के जनजातीय क्षेत्रों में सफेद सुनामी ला दी है. क्षेत्रों में सुबह से ही रूक-रूक कर हिमपात हो रहा था, लेकिन शाम को अचानक हिमपात की रफ्तार बढ़ गई. जिससे दोनों क्षेत्रों का संपर्क शेष दुनिया से कट गया है.

बता दें कि जनजातीय क्षेत्र भरमौर और पांगी में हिमपात होने से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था बंद हो गई है. साथ ही जिला के निचले इलाकों में बारिश का दौर जारी है, जिससे जन जीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है.

वीडियो

मिली जानकारी के अनुसार जिला में बुधवार को मौसम ने करवट बदलली थी और दिनभर सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए थे. वहीं, गुरूवार को आसमान में काले बादल छाए रहे और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू रहा. ऐेसे में पूरा जिला शीतलहर की चपेट में आ गया है.

जनजातीय क्षेत्र पांगी के अलावा भरमौर सहित जिला के अन्य दुर्गम क्षेत्रों में गिरी बर्फ से लोग घरों में कैद हो गए हैं. मंडल मुख्यालय भरमौर में देर शाम तक एक फुट और पांगी के किलाड़ में दो फुट बर्फ गिरने की सूचना मिली है, जबकि जनजातीय क्षेत्रों के उंचाई पर बसे गांवों में भारी हिमपात होने की खबर है.

बता दें कि भारी बर्फबारी से गुरूवार को उपमंडल भरमौर का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है. इसके अलवा बर्फबारी से खड़ामुख और चंबा-जोत मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रही. ऐसे में लोकनिर्माण विभाग के कर्मियों द्वारा बताया गया कि लोगों के लिए मार्ग तभी बहाल किया जाएगा, तब बर्फ पिघलेगी.

Intro:अजय शर्मा, चंबा
पशिचमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते बिगड़े मौसम के मिजाज ने चंबा जिले के जनजातीय क्षेत्रों में सफेद सुनामी ला दी है। सुबह से दोनों क्षेत्रों में रूक-रूक कर हिमपात होने के बाद शाम को रफ्तार भी बढ़ गई। नतीजतन दोनों क्षेत्रों का संपर्क गुरूवार को शेष विश्व से कट गया है। वहीं इन इलाकों में बिजली की आपूर्ति भी ठप्प गई है। बहरहाल जिले के निचले इलाकों में जहां बारिश का दौर जारी है, वहीं उंचाई वाले इलाकों में जोरदार हिमपात हो रहा है। इससे जनजीवन भी बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है।

Body:जानकारी के अनुसार जिला में बुधवार को मौसम ने करवट बदल ली थी और दिन भर सूर्य देव के दर्शन भी नहीं हो पाए थे। वहीं गुरूवार की सुबह के समय जहां जिला भर में आसमान में काले बादल छाए रहे, तो ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई। वहीं, निचले क्षेत्रों में पूरा दिन भर बारिश का दौर चलता रहा। बारिश तथा बर्फबारी होने से जिला में शीतलहर का दौर शुरू हो गया ।
Conclusion:जनजातीय क्षेत्र पांगी के अलावा भरमौर सहित जिला के अन्य दुर्गम एवं मध्यम पहाड़ी क्षेत्रों में गिरी बर्फ से लोग घरों में ही कैद हो गए हैं। मंडल मुख्यालय भरमौर में देर शाम तक एक फुट और पांंगी के किलाड़ मेें डेढ़ से दो फुट बर्फ गिरने की सूचना है। जबकि जनजातीय क्षेत्रों के उंचाई पर बसे गांवों में भारी हिमपात होने की सूचना मिली है। भारी बर्फबारी से वीरवार शाम को उपमंडल भरमौर का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया। खड़ामुख से आगे वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही थी, वहीं देर शाम तक बर्फबारी का दौर जारी था। वहीं, बारिश व बर्फबारी के कारण चंबा-जोत मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। वीरवार को लोक निर्माण विभाग ने वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। वीरवार दोपहर जोत पर करीब एक फुट बर्फबारी हुई है। बर्फ पिघलने के बाद ही मार्ग पर आवाजाही सुचारू हो पाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.