ETV Bharat / city

Taxi Driver Dies in Dalhousie: हरियाणा के टैक्सी ड्राइवर की डलहौजी में मौत, जांच में जुटी पुलिस - टैक्सी ड्राइवर की डलहौजी में मौत

डलहौजी में एक टैक्सी में चालक का शव (Haryana Taxi Driver Dies in Dalhousie) मिला है. हरियाणा नंबर की इस गाड़ी में चालक की सोते हुए मौत का अनुमान लगाया जा रहा है. मृतक की शिनाख्त हरियाणा निवासी 36 वर्षीय अमित कुमार के रूप में हुई है.

Taxi Driver Dies in Dalhousie
हरियाणा के टैक्सी ड्राइवर की डलहौजी में मौत
author img

By

Published : May 24, 2022, 9:36 PM IST

चंबा: जिला की पर्यटन नगरी डलहौजी में एक इनोवा टैक्सी में शव मिलने से सनसनी फैल गई. हरियाणा नंबर की इस गाड़ी में चालक की सोते हुए मौत का अनुमान लगाया जा रहा है. आरंभिक जानकारी के अनुसार बस (Haryana Taxi Driver Dies in Dalhousie) अड्डा डलहौजी के समीप एक होटल पार्किंग के पास पार्क किए गए वाहन नंबर एचआर 37 डी 1853 में यह शव मिला है. कयास लगाए जा रहे हैं कि रात को वाहन में सोए इस व्यक्ति की अज्ञात कारणों से मौत हो गई है.

उक्त वाहन चालक सैलानियों को घुमाने के लिए डलहौजी लेकर आया हुआ था. जब सुबह सैलानी वाहन तक पहुंचे तो कई बार आवाज लगाने और गाड़ी का शीशा खटखटाने पर कोई प्रतिक्रिया न आने के बाद चालक की मौत का पता चला. उधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना डलहौजी के प्रभारी एसएचओ अनिल शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है.

Taxi Driver Dies in Dalhousie
हरियाणा के टैक्सी ड्राइवर की डलहौजी में मौत

मौत की असल वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Haryana Taxi Driver Dies in Dalhousie) आने के बाद ही लग पाएगा. मृतक की शिनाख्त हरियाणा निवासी 36 वर्षीय अमित कुमार के रूप में हुई है. उधर, डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

ये भी पढ़ें: देवभूमि में फिर दिखी दबंगई, पर्यटन नगरी कसौली में पार्किंग में पर्ची कटवाने को लेकर हुई बहस, पर्यटकों ने हवा में लहराई तलवार

चंबा: जिला की पर्यटन नगरी डलहौजी में एक इनोवा टैक्सी में शव मिलने से सनसनी फैल गई. हरियाणा नंबर की इस गाड़ी में चालक की सोते हुए मौत का अनुमान लगाया जा रहा है. आरंभिक जानकारी के अनुसार बस (Haryana Taxi Driver Dies in Dalhousie) अड्डा डलहौजी के समीप एक होटल पार्किंग के पास पार्क किए गए वाहन नंबर एचआर 37 डी 1853 में यह शव मिला है. कयास लगाए जा रहे हैं कि रात को वाहन में सोए इस व्यक्ति की अज्ञात कारणों से मौत हो गई है.

उक्त वाहन चालक सैलानियों को घुमाने के लिए डलहौजी लेकर आया हुआ था. जब सुबह सैलानी वाहन तक पहुंचे तो कई बार आवाज लगाने और गाड़ी का शीशा खटखटाने पर कोई प्रतिक्रिया न आने के बाद चालक की मौत का पता चला. उधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना डलहौजी के प्रभारी एसएचओ अनिल शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है.

Taxi Driver Dies in Dalhousie
हरियाणा के टैक्सी ड्राइवर की डलहौजी में मौत

मौत की असल वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Haryana Taxi Driver Dies in Dalhousie) आने के बाद ही लग पाएगा. मृतक की शिनाख्त हरियाणा निवासी 36 वर्षीय अमित कुमार के रूप में हुई है. उधर, डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

ये भी पढ़ें: देवभूमि में फिर दिखी दबंगई, पर्यटन नगरी कसौली में पार्किंग में पर्ची कटवाने को लेकर हुई बहस, पर्यटकों ने हवा में लहराई तलवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.