चम्बा: जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च पाठशाला गनेड स्कूल को अब बारहवीं के दर्ज दिया गया है. इस स्कूल में दूरदराज से चार पंचायतों के सैकड़ों बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते थे, लेकिन उन्हें बारहवीं की शिक्षा हासिल करने के लिए 16 किलो मीटर दूर तीसा मुख्यालय जाना पड़ता था. स्कूल को 12वीं की मान्यता नहीं होने के कारण बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते थे.
यहां के लोगों ने कई सालों से शिक्षा विभाग और राज्य सरकार से स्कूल को मान्यता देने की मांग कर रहे थे. उनकी ये बाद अब करीब 20 साल बाद पूरी हुई है. अब किहार पंचायतों के सैकड़ों परिवारों के बच्चों को घर द्वार पर ही शिक्षा मिलेगी और गांव के बच्चे का भविष्य उज्ज्वल होगा.
स्कूल को मान्यता मिलने पर मंगलवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने विधिवत तरीके से उद्घाटन किया. इसके लिए हंस राज ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि उम्मीद करते हैं कि जिस तरह चुराह मैं नौनिहालों को बेहतरीन सुविधाएं मुहैय्या कराने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि जंबा जिले में शिक्षा का स्तर और ऊंचा हो सके.