चंबा: जिला में दीवाली सीजन को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग किन्नौर ने मास्टर प्लान तैयार किया है. खाद्य सुरक्षा असिस्टेंट कमिश्नर महेश कश्यप ने बताया कि प्लान तैयार करते हुए टीम गठित की गई है, जो बनीखेत से लेकर चंबा के अलग-अलग क्षेत्रों में मिलावटी मिठाई, दूध, दहीं, पनीर की वस्तुओं पर नजर रखेंगी.
खाद्य सुरक्षा असिस्टेंट कमिश्नर महेश कश्यप ने बताया कि विभाग ने पिछले साल दीवाली सीजन के दौरान पांच लोगों के सैंपल लिए थे. जिसमें सभी फैल हो गए थे और अभी चार लोगों के खिलाफ केस चल रहा है. उन्होंने बताया कि दीवाली सीजन को लेकर विभाग ने पूरी तयारी कर ली है और जगह-जगह नाके बंदी की जाएगी. नाकेबंदी के दौरान बाहर से गाड़ियां मिठाई, दूध पनीर लेकर आएगी, तो उसकी जांच की जाएगी.