ETV Bharat / city

दीवाली सीजन को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग ने तैयार किया मास्टर प्लान, स्पेशल टीम रखेंगी पैनी नजर - खाद्य सुरक्षा असिस्टेंट कमिश्नर महेश कश्यप चंबा

जिला में दीवाली सीजन को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग किन्नौर ने मास्टर प्लान तैयार किया है. खाद्य सुरक्षा असिस्टेंट कमिश्नर महेश कश्यप ने बताया कि प्लान तैयार करते हुए टीम गठित की गई है.

खाद्य सुरक्षा असिस्टेंट कमिश्नर महेश कश्यप
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 4:54 AM IST

चंबा: जिला में दीवाली सीजन को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग किन्नौर ने मास्टर प्लान तैयार किया है. खाद्य सुरक्षा असिस्टेंट कमिश्नर महेश कश्यप ने बताया कि प्लान तैयार करते हुए टीम गठित की गई है, जो बनीखेत से लेकर चंबा के अलग-अलग क्षेत्रों में मिलावटी मिठाई, दूध, दहीं, पनीर की वस्तुओं पर नजर रखेंगी.

वीडियो

खाद्य सुरक्षा असिस्टेंट कमिश्नर महेश कश्यप ने बताया कि विभाग ने पिछले साल दीवाली सीजन के दौरान पांच लोगों के सैंपल लिए थे. जिसमें सभी फैल हो गए थे और अभी चार लोगों के खिलाफ केस चल रहा है. उन्होंने बताया कि दीवाली सीजन को लेकर विभाग ने पूरी तयारी कर ली है और जगह-जगह नाके बंदी की जाएगी. नाकेबंदी के दौरान बाहर से गाड़ियां मिठाई, दूध पनीर लेकर आएगी, तो उसकी जांच की जाएगी.

चंबा: जिला में दीवाली सीजन को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग किन्नौर ने मास्टर प्लान तैयार किया है. खाद्य सुरक्षा असिस्टेंट कमिश्नर महेश कश्यप ने बताया कि प्लान तैयार करते हुए टीम गठित की गई है, जो बनीखेत से लेकर चंबा के अलग-अलग क्षेत्रों में मिलावटी मिठाई, दूध, दहीं, पनीर की वस्तुओं पर नजर रखेंगी.

वीडियो

खाद्य सुरक्षा असिस्टेंट कमिश्नर महेश कश्यप ने बताया कि विभाग ने पिछले साल दीवाली सीजन के दौरान पांच लोगों के सैंपल लिए थे. जिसमें सभी फैल हो गए थे और अभी चार लोगों के खिलाफ केस चल रहा है. उन्होंने बताया कि दीवाली सीजन को लेकर विभाग ने पूरी तयारी कर ली है और जगह-जगह नाके बंदी की जाएगी. नाकेबंदी के दौरान बाहर से गाड़ियां मिठाई, दूध पनीर लेकर आएगी, तो उसकी जांच की जाएगी.

Intro:दीवाली सीजन को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग चौकन्ना ,हर जगह पेनी नजर दूध दहीं मिलावटी मिठाई पे रहेगी नजर

चंबा जिला में दीवाली सीजन को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग ने कमर कसते हुए मास्टर प्लान तैयार कर लिया है .चंबा जिला के खद्य सुरक्षा असिस्टेंट कमिश्नर महेश कश्यप ने इसके लिए प्लान तैयार करते हुए टीम गठित की है जो बनीखेत से लेकर चंबा के अलग अलग क्षेत्रों में मिलावटी मिठाई दूध दहीं पनीर इत्यादि खानपान की बस्तुओं पे नजर बनाए रखेंगे चंबा जिला के लोगों की सेहत से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा ,इस तरह की बात महेश कश्यप ने कही ,जो भी गाडी बहार से मिठाई और अन्य खाद्य सबंधी बसुताओं को लाएगी उसकी गुणवता परखने के लिए विभाग तैयार रहेगा ,Body:पिछले साल की अगर बात करें तो विभाग ने पञ्च लोगों के सेम्पल दीवाली सीजन के दौरान भरे थे जो पांच के पांच फ़ैल हो गए थे जन्मे चार लोगो के खिलाफ सीजेएम कोर्ट चंबा में केस चल रहा है जानकी एक नया के खिलाफ केस बनाया गया है जो जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा Conclusion:क्या कहते है खाद्य सुरक्षा विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर महेश कश्यप

वहीँ दूसरी और चंबा जिला के खाद्य सुरक्षा विभाग के असिस्टेंट कमिशनर महेश कश्यप का कहना है की दीवाली सीजन को लेकर विभाग ने पूरी तयारी कर ली है इसके लिए टीम गठित की गई है और जगह जगह नाके बंदी की जाएगी जो बहार से गाड़िया मिठाई लेकर या अन्य दूध पनीर लेकर आएगी उसकी पूरी जाँच की जाएगी ताकि लोगों को मिलावटी मिठाई ना परोसी जाए इसके लिए विभाग बनीखेत से लेकर चंबा तक दविंश देगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.