चंबा: जिला चंबा के सलूणी उपमंडल बाजार में भयंकर अग्निकांड होने से 15 परिवारों के रोजगार के साधन हमेशा के लिए खत्म हो गए हैं. दरअसल इस अग्निकांड में 15 दुकानें आग की चपेट में आ गई हैं. हादसे में दो करोड़ 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
बता दें कि देर रात हुए इस भयंकर अग्निकांड के कारणों का अभी तक कोई सुराग नहीं नहीं लग पाया हैं. आग इतनी भयंकार थी कि लोगों ने दुकानों से सामान भी नहीं निकाल पाया और देखते-देखते ही एक साथ बनी 15 दुकानें आग की भेंट चढ़ गई.
सूचना मिलते ही तहसीलदार प्रकाश नरियाल घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को 63 हजार की फौरी राहत राशि दी. इसके अलावा सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश, लेकिन तब तक दुकानों में रखा सामना जलकर राख हो चुका था.
व्यापार मंडल प्रधान पवन ने बताया कि दुकानों में आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चला है. ऐसे में पुलिस को मामले की जांच गहनता से करना चाहिए, ताकि सच सामने आ सके. पीड़ित परिवार ने बताया कि आग लगन से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है और दुकानें ही उनकी रोजी-रोटी कमाने का साधन थी.
सलूणी तहसीलदार प्रकाश नरियाल ने बताया कि देर रात आग लगने से करीब दो करोड़ बीस लाख और 80 हजार का नुकसान हुआ है. जिसमें 14 परिवारों को काफी हानि झेलनी पड़ रही है. उन्होंने बताया कि प्रशासन ने 63 हजार की आर्थिक मदद पीड़ित परिवारों को दी है.