ETV Bharat / city

चौरासी परिसर के मुख्य मंदिरों में प्रवेश पर रोक, प्रशासन ने साइन बोर्ड-एंगल लगाकर रास्ते किए बंद - विश्व प्रसिद्ध चौरासी परिसर

विश्व प्रसिद्ध चौरासी परिसर के मुख्य मंदिरों में प्रवेश पर प्रशासन ने रोक लगा दी है. बुधवार को प्रशासन ने मंदिर के बाहर साइन बोर्ड के साथ लोहे के एंगल लगा दिए हैं. प्रशासन की ओर से यहां पर 'मंदिर में प्रवेश वर्जित है' का साइन बोर्ड लाग दिया गया है.

entry restricted in chaurasi temple of bharmour due to corona virus
चौरासी परिसर के मुख्य मंदिरों में प्रवेश पर रोक
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 3:41 PM IST

चंबा: जिला के भरमौर स्थित विश्व प्रसिद्ध चौरासी परिसर के मुख्य मंदिरों में प्रवेश पर प्रशासन ने रोक लगा दी है. बुधवार को प्रशासन ने मंदिर के बाहर साइन बोर्ड के साथ लोहे के एंगल लगा दिए हैं. चौरासी परिसर स्थित भगवान नंदी की मूर्ति के चारों तरफ किनारों पर बैठने के लिए बनाई जगह को रस्सों में कैद कर दिया है. प्रशासन की ओर से यहां पर 'मंदिर में प्रवेश वर्जित है' का साइन बोर्ड लाग दिया गया है.

अब दिक्कत यह है कि मुख्य शिव मंदिर के द्वार के साथ ही सीढ़ियों पर लगाए लोहे के साइन बोर्ड व एंगल के कारण पुजारी के लिए भी जाने की जगह नहीं रही है. जिससे पुजारी भी परेशानी में पड़ गए हैं. मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते बंद करने के चलते पुजारी ने प्रशासन के प्रति रोष जताया है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य के धार्मिक स्थलों को नहीं खोलने का फैसला लिया है. जिसके चलते प्रशासन ने चौरासी परिसर के मंदिरों में प्रवेश पर रोक लगा दी है. साथ ही मंदिर की ओर जाने वाले रास्तों को भी बंद कर दिया है.

बताया जा रहा है कि चौरासी परिसर के मुख्य मंदिरों के आसपास लोगों का जमावड़ा लगा रहता था. हांलाकि प्रशासन की ओर से इससे पहले मंदिरों के बाहर साइन बोर्ड और लोहे के एंगल नहीं लगाए थे. बुधवार को इस दिशा में प्रशासन की ओर से कदम उठाया गया है.

गौर रहे कि चौरासी मंदिर परिसर में हर साल हजारों की तादाद में लोग पहुंचते हैं. वहीं, क्षेत्र के लोगों का यह परिसर आस्था का केंद्र है.

पढ़ें: कोरोना संकट के बीच महंगाई की मार! बस किराया बढ़ने की अधिसूचना जारी

चंबा: जिला के भरमौर स्थित विश्व प्रसिद्ध चौरासी परिसर के मुख्य मंदिरों में प्रवेश पर प्रशासन ने रोक लगा दी है. बुधवार को प्रशासन ने मंदिर के बाहर साइन बोर्ड के साथ लोहे के एंगल लगा दिए हैं. चौरासी परिसर स्थित भगवान नंदी की मूर्ति के चारों तरफ किनारों पर बैठने के लिए बनाई जगह को रस्सों में कैद कर दिया है. प्रशासन की ओर से यहां पर 'मंदिर में प्रवेश वर्जित है' का साइन बोर्ड लाग दिया गया है.

अब दिक्कत यह है कि मुख्य शिव मंदिर के द्वार के साथ ही सीढ़ियों पर लगाए लोहे के साइन बोर्ड व एंगल के कारण पुजारी के लिए भी जाने की जगह नहीं रही है. जिससे पुजारी भी परेशानी में पड़ गए हैं. मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते बंद करने के चलते पुजारी ने प्रशासन के प्रति रोष जताया है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य के धार्मिक स्थलों को नहीं खोलने का फैसला लिया है. जिसके चलते प्रशासन ने चौरासी परिसर के मंदिरों में प्रवेश पर रोक लगा दी है. साथ ही मंदिर की ओर जाने वाले रास्तों को भी बंद कर दिया है.

बताया जा रहा है कि चौरासी परिसर के मुख्य मंदिरों के आसपास लोगों का जमावड़ा लगा रहता था. हांलाकि प्रशासन की ओर से इससे पहले मंदिरों के बाहर साइन बोर्ड और लोहे के एंगल नहीं लगाए थे. बुधवार को इस दिशा में प्रशासन की ओर से कदम उठाया गया है.

गौर रहे कि चौरासी मंदिर परिसर में हर साल हजारों की तादाद में लोग पहुंचते हैं. वहीं, क्षेत्र के लोगों का यह परिसर आस्था का केंद्र है.

पढ़ें: कोरोना संकट के बीच महंगाई की मार! बस किराया बढ़ने की अधिसूचना जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.