ETV Bharat / city

डलहौजी में मकान गिरने से 11 साल की बच्ची की मौत, प्रशासन ने दी 40 हजार की राहत राशि - डलहौजी में मकान टूटने से 11 साल की बच्ची की मौत

डलहौजी में एक मकान गिरने से 11 साल की मासूम की की मौत हो गई. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पंचायत में कई बार मकान को सुधारने के संबंध में जानकारी दी गई, लेकिन कुछ नहीं हुआ. वहीं, प्रशासन ने 40 हजार की राहत राशि परिवार को दी है.

eleven year old girl dies due to house collapse in Dalhousie
डलहौजी में मकान टूटने से पांच साल की मासूम की मौत
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 9:19 PM IST

चंबा: जिला चंबा के डलहौजी विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत भालेई पंचायत के सलोडी गांव में एक गरीब परिवार का घर टूट गया. यह हादसा उस दौरान हुआ जब बच्चे घर में खेल रहे थे. अचानक घर का एक हिस्सा टूट गया जिसमें 11 वर्षीय बच्ची दब गई. लोगों ने बच्ची को निकाला, लेकिन करीब पांच किलोमीटर दूर ले जाने पर ही बच्ची की मौत हो गई.

हादसे के बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा और चालीस हजार राहत राशि प्रदान की. पीड़ित परिवार की महिला ने बताया कि कई बार पंचायत को बताया गया, लेकिन कुछ नहीं किया गया. अभी भी प्रशासन को घर देखकर उसे सहीं करने के कदम उठाना चाहिए नहीं तो कभी भी और हादसा हो सकता है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, दूसरी ओर नायब तहसीलदार का कहना है कि 40 हजारी की आर्थिक सहायता परिवार की गई है. आवश्यक सामान भी पीड़ित परिवार को दिया गया है.

ये भी पढ़ें:महंगे प्राइवेट संस्थानों को मात दे रहा ये सरकारी स्कूल, मॉडर्न तरीके से होती है यहां पढ़ाई

चंबा: जिला चंबा के डलहौजी विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत भालेई पंचायत के सलोडी गांव में एक गरीब परिवार का घर टूट गया. यह हादसा उस दौरान हुआ जब बच्चे घर में खेल रहे थे. अचानक घर का एक हिस्सा टूट गया जिसमें 11 वर्षीय बच्ची दब गई. लोगों ने बच्ची को निकाला, लेकिन करीब पांच किलोमीटर दूर ले जाने पर ही बच्ची की मौत हो गई.

हादसे के बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा और चालीस हजार राहत राशि प्रदान की. पीड़ित परिवार की महिला ने बताया कि कई बार पंचायत को बताया गया, लेकिन कुछ नहीं किया गया. अभी भी प्रशासन को घर देखकर उसे सहीं करने के कदम उठाना चाहिए नहीं तो कभी भी और हादसा हो सकता है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, दूसरी ओर नायब तहसीलदार का कहना है कि 40 हजारी की आर्थिक सहायता परिवार की गई है. आवश्यक सामान भी पीड़ित परिवार को दिया गया है.

ये भी पढ़ें:महंगे प्राइवेट संस्थानों को मात दे रहा ये सरकारी स्कूल, मॉडर्न तरीके से होती है यहां पढ़ाई

Intro:डलहौजी विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले भालेई पंचायत के सलोडी गांव में एक गरीब परिवार का घर टूटने से बड़ा हादसा सामने आया जानकारी के मुताबिक जब बच्चे घर में खेल रहे थे तभी अचानक घर का एक हिस्सा टूट गया जिसमें ग्यारह वर्षीय बच्ची दब गई जिसके चलते पूरे गांव में देहशत फैल गई हालंकि जल्दबाजी में लोगों ने बच्ची को निकाला लेकिन करीब पांच किलोमीटर दूर ले जाने पे ही बच्ची की मौत हो गई हालांकि उक्त पीडात परिवार बीपीएल से सबढ़ रखता है।घटना के बाद प्रशासन मौके पे पहुंचा और चालीस हजार के करीब राहत राशि प्रदान की गई और परिवार को चार कबल सहित दो तरपाल प्रदान की गई हालंकि उक्त हादसे से पूरी दहशत में है लोग ।फिलहाल प्रशासन हर संभव सहायता की बात कर रहा हैBody:वहीं दूसरी ओर पीड़ित परिवार की महिला ने बताया कि कई बार पंचायत को बताया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई और आज हमें अपनी बच्ची से हाथ धोना पड़ा अगर यही हाल रहा तो और भी हादसा हो सकता है प्रशासन से मांग करते हैं कि हमारी मदद की जाएConclusion:वहीं दूसरी और नायब तहसीलदार भले ही का कहना है कि हमने पीड़ित परिवार को 40000 के करीब राहत राशि प्रदान की है इसके अलावा चार कंबल और दो तरपाल भी मुहैया करवाई गई है ताकि परिवार की मदद की जाए हालांकि मकान गिरने से बच्ची दब गई थी जिसने लचोड़ी के पास दम तोड़ा है प्रशासन की तरफ से हर संभव सहायता की जाएगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.