चंबा: जिला चंबा के डलहौजी विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत भालेई पंचायत के सलोडी गांव में एक गरीब परिवार का घर टूट गया. यह हादसा उस दौरान हुआ जब बच्चे घर में खेल रहे थे. अचानक घर का एक हिस्सा टूट गया जिसमें 11 वर्षीय बच्ची दब गई. लोगों ने बच्ची को निकाला, लेकिन करीब पांच किलोमीटर दूर ले जाने पर ही बच्ची की मौत हो गई.
हादसे के बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा और चालीस हजार राहत राशि प्रदान की. पीड़ित परिवार की महिला ने बताया कि कई बार पंचायत को बताया गया, लेकिन कुछ नहीं किया गया. अभी भी प्रशासन को घर देखकर उसे सहीं करने के कदम उठाना चाहिए नहीं तो कभी भी और हादसा हो सकता है.
वहीं, दूसरी ओर नायब तहसीलदार का कहना है कि 40 हजारी की आर्थिक सहायता परिवार की गई है. आवश्यक सामान भी पीड़ित परिवार को दिया गया है.
ये भी पढ़ें:महंगे प्राइवेट संस्थानों को मात दे रहा ये सरकारी स्कूल, मॉडर्न तरीके से होती है यहां पढ़ाई