चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक बार फिर भूकंप के झटकों से धरती कांपी है. बता दें कि 6 बजकर 49 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिनकी तीव्रता 3.6 रही. हालांकि भूकंप के झटकों से कोई जान-माल का नुकसान अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन भूकंप के झटकों से लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस भूकंप की वजह से कोई नुकसान हुआ है या नहीं.
वहीं, दूसरी ओर जिला प्रशासन की ओर से डीसी चंबा दुनीचंद राणा ने बताया है कि भूकंप के झटके महसूस हुए हैं, लेकिन कोई फिलहाल किसी नुकसान की सूचना नहीं है. सभी उपमंडल के प्रशासनिक अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है उसके बाद ही यह साफ हो पाएगा कि कोई नुकसान हुआ है या नहीं. बता दें कि भूकंप का केंद्र बिंदु धर्मशाला रहा.