ETV Bharat / city

चंबा में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 28 हजार 789 महिलाएं लाभान्वित: डीसी

चंबा डीसी विवेक भाटिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुश्रवण एवं समीक्षा समिति की बैठक हुई. उपायुक्त विवेक भाटिया ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत अगस्त माह तक जिले में 28 हजार 789 महिलाओं को नखद प्रोत्साहन राशि से लाभान्वित किया जा चुका है.

विवेक भाटिया, चंबा डीसी
विवेक भाटिया, चंबा डीसी
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 7:31 AM IST

चंबा: उपायुक्त विवेक भाटिया ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत अगस्त माह तक जिले में 28 हजार 789 महिलाओं को नकद प्रोत्साहन राशि से लाभान्वित किया जा चुका है. इसके अतिरिक्त 1495 आंगनबाड़ी केंद्रों और मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से समेकित बाल विकास से संबंधित विभिन्न सेवाओं को उपलब्ध करवाया जा रहा है.

जिला स्तरीय अनुश्रवण एवं समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त विवेक भाटिया ने विशेष पोषाहार कार्यक्रम, शाला पूर्व शिक्षा, प्रतिरक्षण, स्वास्थ्य जांच ,पोषाहार तथा स्वास्थ्य शिक्षा और संदर्भ सेवाओं पर चर्चा करते हुए विभाग को तत्परता के साथ कार्य करने के निर्देश जारी किए.

उन्होंने विभाग के अधिकारियों को न्यूट्रिशन विशेषज्ञ के सहयोग धात्री महिलाओं के लिए पूर्ण पोषाहार संबंधी बुकलेट बनाने को भी कहा, ताकि आईईसी की गतिविधियों को और प्रभावी बनाया जा सके. उन्होंने विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की पात्रता की सूची भी बनाने के निर्देश दिए.

महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम एवं 14वें वित्त आयोग के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण के लिए विभाग को ग्रामीण विकास अभिकरण के साथ मिलकर कार्य करने के डीसी चंबा ने निर्देश जारी किए. उन्होंने कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान आंगनबाड़ी वर्करों के द्वारा किए गए कार्यों की भी सराहना की. इस दौरान सशक्त महिला योजना, महिला शक्ति केंद्र, पोषण अभियान प्रधानमंत्री मातृ वंदना वंदना योजना के के तहत भी अर्जित उपलब्धियों पर समीक्षा भी की गई.

बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी जगदीश राज राणा ने विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से महिला एवं बाल विकास से संबंधित सेवाओं का ब्यौरा प्रस्तुत किया. इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गुरमीत के अतिरिक्त विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे.

चंबा: उपायुक्त विवेक भाटिया ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत अगस्त माह तक जिले में 28 हजार 789 महिलाओं को नकद प्रोत्साहन राशि से लाभान्वित किया जा चुका है. इसके अतिरिक्त 1495 आंगनबाड़ी केंद्रों और मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से समेकित बाल विकास से संबंधित विभिन्न सेवाओं को उपलब्ध करवाया जा रहा है.

जिला स्तरीय अनुश्रवण एवं समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त विवेक भाटिया ने विशेष पोषाहार कार्यक्रम, शाला पूर्व शिक्षा, प्रतिरक्षण, स्वास्थ्य जांच ,पोषाहार तथा स्वास्थ्य शिक्षा और संदर्भ सेवाओं पर चर्चा करते हुए विभाग को तत्परता के साथ कार्य करने के निर्देश जारी किए.

उन्होंने विभाग के अधिकारियों को न्यूट्रिशन विशेषज्ञ के सहयोग धात्री महिलाओं के लिए पूर्ण पोषाहार संबंधी बुकलेट बनाने को भी कहा, ताकि आईईसी की गतिविधियों को और प्रभावी बनाया जा सके. उन्होंने विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की पात्रता की सूची भी बनाने के निर्देश दिए.

महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम एवं 14वें वित्त आयोग के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण के लिए विभाग को ग्रामीण विकास अभिकरण के साथ मिलकर कार्य करने के डीसी चंबा ने निर्देश जारी किए. उन्होंने कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान आंगनबाड़ी वर्करों के द्वारा किए गए कार्यों की भी सराहना की. इस दौरान सशक्त महिला योजना, महिला शक्ति केंद्र, पोषण अभियान प्रधानमंत्री मातृ वंदना वंदना योजना के के तहत भी अर्जित उपलब्धियों पर समीक्षा भी की गई.

बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी जगदीश राज राणा ने विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से महिला एवं बाल विकास से संबंधित सेवाओं का ब्यौरा प्रस्तुत किया. इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गुरमीत के अतिरिक्त विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.