चंबा: भरमौर एनएच के कलसुई के पास रावी नदी से बरामद शव की शनिवार को शिनाख्त हो गई है. मृतक की पहचान विक्की निवासी लुधियाना के रुप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
बुधवार को कलसुई गांव के पास पुलिस ने एक युवक का रावी नदी से शव बरामद किया था, लेकिन मौके पर शव की पहचान नहीं हो पाई थी. पुलिस ने विभिन्न पुलिस थानों व चौकियों को मृतक का हुलिया भेजकर पहचान करवाने के प्रयास तेज कर दिए थे. इसी बीच भरमौर पुलिस थाना से 12 सितंबर को मणिमहेश यात्रा पर आए युवक की गुमशुदगी की जानकारी आई. इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को बुलाकर शव की पहचान करवाई.
डीएसपी हेडक्वार्टर अजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान विक्की निवासी लुधियाना के तौर पर हुई है. बता दें कि मृतक मणिमहेश यात्रा के दौरान रास्ते से लापता हो गया था, जिसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदी की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई थी. शिकायत के बाद पुलिस शव की तलाश में जुटी गई थी.