चंबा: पुलिस थाना चंबा के मरेड़ी नाला से टीचर का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान विपिन कुमार निवासी भोरंज हमीरपुर के रूप में हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.
मिली जानकारी के अनुसार विपिन कुमार बरोर स्कूल में टीचर के पद पर नियुक्त था. बुधवार सुबह मरेड़ी नाले में कुछ लोगों ने उसके शव देखा और घटना की सूचना पुलिस को दी.
एसपी चंबा मोनिका वर्मा ने बताया कि नाले से शिक्षक का शव बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है.