डलहौजी: उपायुक्त डीसी राणा ने सपरिवार योग मानव विकास ट्रस्ट के अंतर्निर्माण परिसर का दौरा किया. ट्रस्ट अध्यक्षा किरण डोडेजा एवं मुख्य सरंक्षक एस के डोडेजा ने उपायुक्त दम्पति का स्वागत खादी वस्त्र भेंट कर किया.
'स्वयं को जानो मैं कौन हूं' विषय पर र्निमित इस भवन में आध्यात्मिकता एवं कला का बेजोड़ समन्वय है. परिसर की दीवारों पर गीता, पुराण, उपनिषदों, महापुरुषों की वाणियों की व्याख्या अंकित है. उपायुक्त परिवार ने परिसर के गुबंद में संक्षिप्त ध्यान सत्र में भी भाग लिया.
वास्तविक जीवन से करवाया जाता है परिचय
उपायुक्त ने ट्रस्ट की ओर से चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की सराहना की. उन्होंने कहा कि अंतर्निर्माण परिसर प्रकृति की गोद में मानव सेवा का वास्तविक केन्द्र है. जहां साधकों को आडंबर से दूर वास्तविक जीवन से परिचय करवाया जाता है. दुनियादारी से अलग कर साधकों को जीवन के परम लक्ष्य की ओर अग्रसर होने के लिए प्रयास करवाया जाता है, जो निश्चित ही कल्याणकारी है.
पढ़ें: करोड़ों खर्च करने के बाद भी मेडिकल कॉलेज में मशीनें खराब, सरकार ने मांगा जवाब
उपायुक्त ने कहा कि एस के डोडेजा ने अपने एन एच पी सी कार्यकाल में देश भर में जल विद्युत निगमों के निर्माण में अपना अतुल्नीय योगदान दिया. सेवा निवृति से ही पूर्व चम्बा जिला में योग मानव विकास ट्रस्ट के माध्यम से गरीब परिवारों की युवतियों को प्रशिक्षित कर स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए.
ये भी पढ़ें- शक्तिपीठ श्री नैना देवी में सालाना दुकानों से आता है 50 लाख किराया, यहां खर्च होती है राशि