ETV Bharat / city

चंबा में हर घर नल योजना के तहत 1167 गांवों को जोड़ा गया, जल संरक्षण के लिए बनेंगे चेक डैम - डीसी चंबा दुनीचंद राणा

डीसी चंबा दुनीचंद राणा (chamba dc on har ghar nal scheme ) का कहना है कि हर घर नल योजना के तहत जिला के 1167 गांवों को जोड़ना था, उसके लिए जल शक्ति विभाग के सौजन्य से काफी प्रयास किए गए. जिला चंबा में अभी तक एक लाख इक्कीस हजार सात सौ बावन नल लगाए गए हैं और लोगों को साफ पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है.

dc-chamba-on-har-ghar-nal-scheme
चंबा में हर घर नल योजना
author img

By

Published : Feb 27, 2022, 1:15 PM IST

चंबा: हर घर में नल से जल योजना ( har ghar nal scheme in hp) के तहत चंबा जिला के 1167 गांव को जोड़ा गया है. जिला प्रशासन के अथक प्रयासों और जल शक्ति विभाग के सौजन्य से इस लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा कर लिया गया है. जल शक्ति विभाग ने सभी घरों में हर घर नल योजना के तहत नल देने का कार्य पूर्ण कर लिया है.

जहां एक तरफ हर घर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सरकार की योजना को धरातल पर उतारने के लिए चंबा जिला प्रशासन का बड़ा योगदान रहा है. पंचायती राज विभाग और जल शक्ति विभाग के सहयोग से छोटे-छोटे चेक डेम बनाए जाएंगे, ताकि वर्षा के पानी को रोका जा सके और उसका सही इस्तेमाल भी हो सके.

वीडियो

डीसी चंबा दुनीचंद राणा (chamba dc on har ghar nal scheme ) का कहना है कि हर घर में नल से जल योजना के तहत जिला के 1167 गांवों को जोड़ना था, उसके लिए जल शक्ति विभाग के सौजन्य से काफी प्रयास किए गए. जिला चंबा में अभी तक एक लाख इक्कीस हजार सात सौ बावन नल लगाए गए हैं और लोगों को साफ पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है. आने वाले समय में जल संरक्षण (water conservation in himachal) पर भी जो रहेगा.

ये भी पढ़ें: कोविड काल में हिमाचल में बंद हुए 43 कारखाने, 827 लोगों का छिन गया रोजगार

चंबा: हर घर में नल से जल योजना ( har ghar nal scheme in hp) के तहत चंबा जिला के 1167 गांव को जोड़ा गया है. जिला प्रशासन के अथक प्रयासों और जल शक्ति विभाग के सौजन्य से इस लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा कर लिया गया है. जल शक्ति विभाग ने सभी घरों में हर घर नल योजना के तहत नल देने का कार्य पूर्ण कर लिया है.

जहां एक तरफ हर घर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सरकार की योजना को धरातल पर उतारने के लिए चंबा जिला प्रशासन का बड़ा योगदान रहा है. पंचायती राज विभाग और जल शक्ति विभाग के सहयोग से छोटे-छोटे चेक डेम बनाए जाएंगे, ताकि वर्षा के पानी को रोका जा सके और उसका सही इस्तेमाल भी हो सके.

वीडियो

डीसी चंबा दुनीचंद राणा (chamba dc on har ghar nal scheme ) का कहना है कि हर घर में नल से जल योजना के तहत जिला के 1167 गांवों को जोड़ना था, उसके लिए जल शक्ति विभाग के सौजन्य से काफी प्रयास किए गए. जिला चंबा में अभी तक एक लाख इक्कीस हजार सात सौ बावन नल लगाए गए हैं और लोगों को साफ पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है. आने वाले समय में जल संरक्षण (water conservation in himachal) पर भी जो रहेगा.

ये भी पढ़ें: कोविड काल में हिमाचल में बंद हुए 43 कारखाने, 827 लोगों का छिन गया रोजगार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.