चंबाः कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान संगठनों के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में कांग्रेस सेवा दल और किसान सेल भी सड़क पर उतर आया है. शुक्रवार को कांग्रेस सेवा दल और किसान सेल ने संयुक्त रूप से उपमंडल मुख्यालय भरमौर में प्रदर्शन किया. इसके बाद एडीएम भरमौर पीपी सिंह के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी भेजा गया. कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष महासू राम की अगुवाई में यह प्रदर्शन हुआ.
कांग्रेस किसान सेल के समन्वयक सुरेश ठाकुर ने कहा कि विरोध प्रदर्शन को लेकर कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन से परमिशन ली गई थी और एक सीमिति संख्या में यह विरोध प्रदर्शन किया गया. सुरेश ठाकुर ने कहा कि किसानों का कृषि कानूनों के विरोध में चल रहा आंदोलन जायज है और उनके समर्थन में भरमौर कांग्रेस किसान सेल समेत अन्य संगठन भी पूरी तरह से साथ खड़े है. उन्होंने कहा कि किसानों की चिंताएं और उनकी मांगें देश हित में है.
तीनों कृषि कानूनों को बताया किसान विरोधी
उन्होंने कहा कि यह तीनों कानून किसान हितैषी न होकर पूंजीपतियों, उद्योगपतियों के हित में पारित होते प्रतीत हो रहे है. उन्होंने कहा कि कृषि सुधार के नाम पर लाए गए यह कानून वास्तव में किसान और कृषि क्षेत्र के विरोधी हैं. इस मौके पर कांग्रेस सेवा दल की महिला विंग की भरमौर ईकाई अध्यक्ष गुडडों देवी, जिला सचिव विकास कुमार, संजय कुमार, कमलेश कुमार, हरवंश कुमार, रमेश चंद, दीप कुमार, कीमत कुमार, पुनी देवी, अभिनव समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान संगठनों के आंदोलन का देश भर में कांग्रेस समर्थन कर रही है और प्रदेश में भी जगह-जगह पार्टी की ओर से विरोध प्रदर्शन किए जा रहे है. इसी कड़ी में शुक्रवार को उपमंडल मुख्यालय भरमौर में कांग्रेस सेवा दल की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया.
ये भी पढ़ें- आगामी दो सप्ताह में बढ़ सकते हैं हिमाचल में कोरोना के मामले, रहें अलर्ट