चंबा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज डल्हौजी विधानसभा के (Jairam Chamba tour) अंतर्गत आने वाले बनीखेत पहुंचे. इस दौरान जयराम ठाकुर ने भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मंडल मिलन की बैठक की. बैठक में पार्टी से जुड़े कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की और आगामी चुनावों को लेकर रणनीति बनाई.
रियायत देकर उम्र 23 साल की : पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश की सेना एवं युवाओं के उत्थान के लिए ऐतिहासिक निर्णय ले रही, क्योंकि कोरोना महामारी के कारण 2 वर्षों में सेना में भर्ती प्रक्रिया प्रभावित हुई थी. इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी ने अग्निपथ योजना की शुरुआत की. प्रधानमंत्री मोदी ने अब युवाओं को राहत देने के लिए पहले वर्ष आयु सीमा में 2 वर्ष की रियायत देकर उसे 21 से 23 साल करने का फैसला लिया है.
विपक्ष ओछी राजनीति कर रहा : इस निर्णय से जहां देश के युवा लाभान्वित होंगे.वहीं अग्निपथ योजना के माध्यम से देश सेवा व अपने उज्ज्वल भविष्य की दिशा में भी आगे बढ़ेंगे, लेकिन विपक्ष माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है. युवाओं को भर्मित करने का काम किया जा रहा. मुख्यमंत्री का बनीखेत पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
ये भी पढ़ें : कुल्लू में अग्निपथ योजना का विरोध: PM मोदी का पोस्टर फाड़ा, पुलिस जवानों से उलझे युवा